Nishikant Dubey Attack on Rahul Gandhi: लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी की टिप्पणी “वो जो हैं वो दिखते नहीं और जो दिखते हैं वो हैं नहीं” पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा इंसान तो साधु होता है और साधु से जाति नहीं पूछी जाती. उन्होंने अनुराग ठाकुर से माफी मांगते हुए कहा कि ठाकुर ने गलती की और राहुल गांधी के साथ सहमत नहीं हो सकते.
Read More: Tajmahal पर पानी की बोतल ले जाने पर लगा प्रतिबंध,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सख्त आदेश
कांग्रेस के आरोपों का जवाब

निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कांग्रेस (Congress) के इस आरोप का भी जवाब दिया कि बीजेपी ने बजट में उनके घोषणा पत्र से कई बातें ली हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि वे 1952 से 1990 तक के कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्रों को लेकर आए हैं, जिनको जरूरत पड़ने पर सदन में रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि 1990 से पहले कांग्रेस ने कभी ओबीसी आरक्षण पर अपनी रजामंदी नहीं जताई थी. जब भी ओबीसी को आरक्षण बढ़ाने की बात आई, कांग्रेस ने इसका विरोध किया और ऐसी सरकारों को गिरा दिया.
ओबीसी आरक्षण और जाति जनगणना पर सवाल

निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कांग्रेस (Congress) पर 1980 में चौधरी चरण सिंह की सरकार और 1990 में वीपी सिंह की सरकार को गिराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने लंबे शासनकाल में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कभी भी किसी ओबीसी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, जबकि बिहार में केवल एक ओबीसी दरोगा राय को मुख्यमंत्री बनाया गया. दुबे ने जाति जनगणना की मांग करने वालों पर भी सवाल उठाए और कांग्रेस को कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण की मांग पर अमल करने की चुनौती दी.
कांग्रेस की नीतियों पर आलोचना

निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि देश की कई समस्याएं आज भी इसलिए हैं क्योंकि कांग्रेस (Congress) के शासनकाल में इनसे निपटने के लिए सही तरीका नहीं अपनाया गया. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और अर्थव्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों को गलत तरीके से निपटाया गया, जिसका खामियाजा आज भी भुगतना पड़ रहा है. निशिकांत दुबे का यह बयान कांग्रेस पर तीखा हमला था और उन्होंने कई मुद्दों पर कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की है. उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणी पर तंज कसते हुए कांग्रेस की कथनी और करनी पर सवाल उठाए.
Read More: Bangladesh में क्यों घट रही हिंदुओं की संख्या?तख्तापलट से पहले हिंदुओं ने बड़ी तादाद में किया पलायन