Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी सीट से जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंची कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शुक्रवार को मॉनसून सत्र के दौरान सदन में अपना बयान जारी करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तारीफ की.हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए कंगन ने कहा,आजादी के बाद 60 सालों मे जितना विकास हिमाचल प्रदेश में नहीं हुआ उतना 10 सालों में हुआ है.कंगना ने कहा,10 साल पहले तक देश की अर्थव्यवस्था सभी को पता है लेकिन आज देश की अर्थव्यवस्था 5वें नंबर पर आ गई है….देश की अर्थव्यवस्था तेजी से तीसरे नंबर की ओर आगे बढ़ रही है।
Read More: Pallavi Patel की सियासी चाल! CM योगी से मुलाकात के बाद नरम रुख,सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज
मंडी के लिए कंगना ने रखी विशेष मांग
बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया और कहा कि,हिमाचल में हुई त्रासदी के दौरान राज्य सरकार ने कोई मदद नहीं की…केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान राज्य की काफी मदद की.कंगना ने कहा,मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर आ गई है.बजट पर चर्चा के दौरान कंगना ने लोकसभा में मंडी की जनता के लिए विशेष मांग रखी उन्होंने कहा,मंडी में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनना चाहिए..इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग आसानी से यहां आ सकेंगे।
Read More: Sagar News: ट्रेन में खौलती हुई गर्म चाय गिरने से मची भगदड़,चलती गाड़ी से कूदे 2 यात्रियों की मौत
AAP सांसद ने की मोदी सरकार की आलोचना
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जब सदन में मोदी सरकार के कार्यकाल की तारीफ कर रही थी तो इतने में आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह ने कहा कि,मैडम बोल रही थी 10 साल पहले देश ऐसा था,वैसा था…अगर देश की स्थिति देखनी ही है तो ऐसे देखें,साल 2016 में देश हैप्पीनेस इंडेक्स में 116वें नंबर पर था जो अब 126 नंबर पर आ गया.ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भी देश 111वें नंबर पर है…सबसे हैरान करने वाली बात है एनवायरमेंट परफॉर्मेंस की एक रिपोर्ट में 180 देशों का सर्वे किया गया जिसमें हम सबसे नीचले पायदान पर रहे।
Read More: Niti Aayog बैठक बीच में छोड़कर निकली Mamata Banerjee, लगाया माइक बंद करने का आरोप
“मुफ्त में राशन देना शर्म की बात”
आप सांसद ने कहा केवल बातों से देश विश्वगुरु नहीं बनेगा जिस देश की 140 करोड़ की आबादी में केवल सवा चार करोड़ लोगों की महीने में 25 हजार से कम तनख्वाह हो वो देश गरीबी से बाहर कैसे आएगा.गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त अनाज को लेकर भी आप सांसद ने मोदी सरकार की आलोचना की और कहा कि,जहां 85 करोड़ लोगों को राशन मुफ्त मिल रहा हो ये गर्व की नहीं शर्म की बात है पिछले 10 सालों में आप 85 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर नहीं ला पाए.बजट पर चर्चा के दौरान आप सांसद ने पंजाब को नजरअंदाज किए जाने पर कहा,क्या उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश या बिहार की तरह पंजाब देश का हिस्सा नहीं है जिसको बजट में नजरअंदाज किया गया है।
Read More: NITI Aayog की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे CM Yogi, पीएम मोदी की प्रशंसा में कही ये बातें