मध्य प्रदेश संवाददाता- अरविंद वर्मा
Madhya pradesh: रायसेन दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ कमलनाथ स्थानीय दशहरा मैदान पर जन सभा को संबोधित किया। साची बिधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जी सी गौतम के पक्ष में की सभा कमलनाथ के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मसानी उदयपुरा बिधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र पटेल, सिलवानी बेगमगंज विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र पटेल साथ ही स्थानीय नेता रहे मौजूद समय से पहुचे कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा।
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
Read More: एक ही परिवार के 7 लोगों ने आखिर क्यों उठाया खौफनाक आत्महत्या का कदम ?
कमलनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा हमारा देश जैसा देश पूरे विश्व मे नही है यहां सभी जाति धर्म के लोग प्रेम से रहते है। ऐसा देश पूरे विश्व मे नही प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना कहा बीजेपी सरकार ने प्रदेश को 3.50 हजार के कर्ज में डुबो दिया। प्रदेश में चोपट शिक्षा चोपट स्वास्थ्य व्यवस्था चोपट अर्थव्यवस्था यह कैसा प्रदेश शिवराज ने बना दिया। यहां निवेश करने बाले मध्य प्रदेश से डरते है। उन्होंने कहा पहले दरवाजे से रिश्वत देना पड़ती है। ऐसे में कैसे प्रदेश में निवेश आएगा हमने एक साल की सरकार में निवेश लाने की कोशिश की हमने किसानों का कर्जा माफ किया। हमने प्रदेश को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन बीजेपी ने चुनी सरकार को गिरा दिया।
Read More: PET परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार
बीजेपी सरकार भृष्टाचार में डूबी
उन्होंने कहा कि अब समय है प्रदेश की भष्टाचार में डूबी इस सरकार को उखाड़ फेंकने का ओर कांग्रेस के हमारे साथियो को जिताकर मध्य प्रदेश में ईमानदार सरकार दे। कमलनाथ ने कहा प्रदेश में कमीशन का खेल चल रहा है नौजवानो बेरोजगार घूम रहे है। शिवराज एक करोड़ रोजगार देने की बात करते है। शिवराज जी जो पद खाली है। उनको ही भर दो किसानों के लिए हम गेहूं 26 सो रुपये क्विंटल खरीदेगें। धान हम 23 रुपये क्विटल खरीदेगे हम किसान हिट नोजवानो को रोजगार प्रदेश की जनता को कानून व्यवस्था और एक अच्छी और सच्ची सरकार देगे।