Death Anniversary Of Kalyan Singh : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर आज यानी 21 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है।वहीं BJP ने अपने हिंदुत्व के एजेंडे को और धार देगी ।बता दे कि आज कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि है, इस मौके पर BJP ने अब इस दिन को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाएगी।वहीं इस मौके के तहत वेस्ट यूपी के अलीगढ़ जिले में एक बड़ा कार्यक्रम बीजेपी ने आयोजित किया है। जिस कार्यक्रम मे सम्मलीत होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेता भी शामिल हो रहे हैं।
Read more : ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार का हुआ खुलासा…
कार्यक्रम को लेकर मजबूत सुरक्षा घेरा
- डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल नो एअर जोन में शामिल होगा।
- वहीं ड्रोन से विडियो और फोटोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
- कार्यक्रम के सभा में लाठी, डंडा, हथियार लेकर आने पर प्रतिबंध रहेगा।
- कार्यक्रम के सभा स्थल पर चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
- त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा में कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।
- पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ ही मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।
- अलग-अलग जिलों से 50 हजार से अधिक लोगों के आने का अनुमान है।
स्कूलों में अवकाश घोषित
वहीं इस कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 21 अगस्त को प्रदर्शनी मैदान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीआईपी आएंगे, जिसके चलते कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, साथ ही उन्होंने कहा की इस दिन श्रावण मास का सोमवार है तो कावड़ियों को भी कोई समस्या ना हो इसलिए रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी जाम के कारण कोई समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए महानगर के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।