Jalaun: जालौन में माता पिता की हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पत्नी से झगड़ा होने पर बीच बचाव कराने पहुंचे थे माता पिता. जालौन में 6 साल पहले अपने माता-पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र को आज जालौन के न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश / एफटीसी CAW के न्यायाधीश भारतेंद्र सिंह ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 25 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया है। सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी करते हुए उरई जिला कारागार भेज दिया।
Read More: डूंगरपुर केस में Azam Khan को 10 साल की सजा,14 लाख का लगा जुर्माना
क्या है पूरा मामला ?
मामला कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव का है। यहां 8 सितंबर 2018 को शाम 5.30 बजे के वक्त जनक सिंह पुत्र रामलाल ने अपने पिता रामलाल 65 वर्ष और मां कुसमा 60 वर्ष की उस वक्त कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी थी. जब दोनों लोग खेत से जानवर चराकर लौट कर आ रहे थे. इस घटना को हत्या करने वाले जनक के चाचा लाखन ने देखा और उसे पकड़ने का प्रयास किया था मगर हत्या रूपी मौके से भाग गया था। इस मामले की जानकारी मृतक रामलाल और कुसमा के दूसरे पुत्र मलखान अहिरवार ने पुलिस से की थी, जिस पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
कुल्हाड़ी से गर्दन पर किया वार
इस मामले की पैरवी करने वाले शासकीय अधिवक्ता हृदेश पांडे ने बताया कि हत्या करने वाले जनक सिंह का अपनी पत्नी कमला से 8 सितंबर 2018 की सुबह विवाद हो गया था, जिस पर जनक के पिता रामलाल और मां कुसमा ने बीच बचाव कराया था, जिस कारण हत्या करने वाला जनक गुस्से में था और उसने शाम के वक्त खेत से जानवर को लेकर लौट रहे अपने पिता रामलाल और मां कुसमा के ऊपर कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार करके हत्या कर दी थी।
Read More: PM मोदी पर खरगे का पलटवार,महात्मा गांधी पर दिए बयान पर भड़के Congress अध्यक्ष
25 हजार रुपए का आर्थिक दंड
शासकीय अधिवक्ता हृदेश पांडे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था. साथ ही उसके खिलाफ 6 सितंबर 2019 को आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था, जिसमें वादी मलखान और मृतक रामलाल के भाई लाखन द्वारा गवाही दी गई। इसके बाद यह मामला 5 साल तक अदालत में ट्रायल पर चला रहा, इसके बाद गुरुवार को इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद जालौन के न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश / FTC CAW के न्यायाधीश भारतेंद्र सिंह द्वारा साक्ष्य और गवाहों के आधार पर अपने माता पिता की हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र जनक सिंह को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही न्यायालय ने दोषी पाए जाने वाले पर 25 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया है।
Read More: सरेंडर करने से पहले Arvind Kejriwal ने चला बड़ा दांव,राउत एवेन्यू कोर्ट से कर दी बड़ी मांग