Punjab: पंजाब में एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या का मामला सामने आया हैं। जहाँ पर एक 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी की हत्या तलवार से हत्या कर दी गई। जिसके बाद घायल अवस्था में युवक को उसके घर के बाहर ले जाकर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही हैं।
Read more: विद्यालय में करीब दो घंटे तक बंद रहा छात्र
जाने पूरा मामला..
दरअसल, पंजाब के कपूरथला जिले में एक 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी की तलवार से हत्या कर दी गई हैं। बता दे कि घटना ढिलवां इलाके की हैं। कुछ आरोपियों ने कबड्डी खिलाड़ी को घायल अवस्था में उसके घर के बाहर लेकर पहुंचे गए। घर पहंचने के बाद वहां पर आरोपियों ने खिलाड़ी के पिता से दरवाजा खुलवाया और कहा कि तुम्हारे शेर बेटे को मार दिया हैं।
पुलिस ने जांच पड़ताल की
पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और कहा कि कबड्डी खिलाड़ी का आरोपियों से विवाद चल रहा था। बता दे कि मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजपाल सिंह संधू ने बताया कि घटना को छह आरोपियों ने अंजाम दिया है। पुलिस की टीमों ने छापेमारी की और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है। निजी दुश्मनी के कारण बुधवार रात हरदीप सिंह की तलवारों और अन्य हथियारों से हत्या की गई है।
पिता ने बताया पूरी घटना
पूरी घटना की जानकारी पुलिस को बताई गई। जिसके बाद पुलिस (SSP) ने परिवार वालों को सान्त्वना देते हुए कहा कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस को आपबीती सुनाते हुए पिता ले बताया कि बुधवार रात पांच से छह लोग उनके घर आए और दरवाजा खटखटाया और चिल्लाए कि हमने तुम्हारे बेटे को मार डाला है।
आम आदमी पार्टी को घेरा
इस घटना को राजनीति से जोड़ते हुए आम आदमी पार्टी को घेरा गया। बता दे कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस घटना पर AAP को घेरा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ‘पूरी तरह जंगल राज’ कायम है। उन्होंने CM पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए।
जिसके बाद बादल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, कपूरथला के ढिलवां में एक युवा कबड्डी खिलाड़ी की नृशंस हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हत्यारों की निडरता का स्तर देखें। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और माता-पिता से कहा- आह मार दित्ता तुहादा शेर पुत्त (हमने आपके बेटे को मार डाला है). यह कोई अकेली घटना नहीं है. यहां पूरी तरह से ‘जंगल राज’ है।