Justin Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है साथ ही उन्होंने पार्टी नेता का पद भी छोड़ दिया है।लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि,कनाडा में बढ़ती महंगाई,अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत और जस्टिन ट्रूडो की घटती लोकप्रियता के कारण उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है।इसी कड़ी में सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।
Read more : HMPV: क्या है Human Metapneumovirus? प्रभावित हो रहे है लोग, बढ़ रही स्वास्थ्य समस्याएं
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जस्टिन ट्रूडो ने बताया वह कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं अगले कुछ समय तक प्रधानमंत्री नहीं चुने जाने तक जस्टिन ट्रूडो कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे साथ ही उन्होंने 24 मार्च तक संसद के स्थगन का भी ऐलान कर दिया है
जहां विपक्षी पार्टियां उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का विचार बना रही थी।कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पद से इस्तीफा देने के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है आखिर ऐसे कौन से कारण रहें जिनकी वजह से ट्रूडो को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा तो आइए जानते हैं वह कौन सी बड़ी वजह रहीं जिनके कारण ट्रूडो की धीरे-धीरे अपने ही देश में लोकप्रियता कम होती चली गई और उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ गया।
Read more : Golden Globes 2024: Demi Moore के लंबे करियर के बाद पहली बार जीत, “पॉपकॉर्न अभिनेत्री” का किताब किया हासिल
2015 में पहली बार बने थे कनाडा के प्रधानमंत्री
दरअसल,जस्टिन ट्रूडो पहली बार 2015 में कनाडा के प्रधानमंत्री बने थे जिस समय उन्होंने कनाडा के पीएम पद की जिम्मेदारी संभाली तो देश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे उसमें से एक प्रमुख वादा उनका महंगाई को काबू में करना भी था।जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में भ्रष्टाचार एक प्रमुख मुद्दा रहा जिसकी वजह से उनको अपने विरोधियों के विरोध का सामना करना पड़ा इसके अलावा पिछले कुछ समय में देखा जा रहा था कि,उनकी देश की जनता के प्रति लगातार लोकप्रियता कम होती जा रही थी।सत्ता में रहते हुए भी नेताओं की लिस्ट में जस्टिन ट्रूडो को सबसे कम अप्रूवल रेटिंग मिली अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर ट्रूडो की नीतियों पर सवाल उठाए जाने लगे थे।
Read more : Delhi सरकार ने जारी की HMPV वायरस से निपटने के लिए गाइडलाइंस, अस्पतालों को किया अलर्ट
लिबरल पार्टी के सामने PM पद का चेहरा चुनना हुआ मुश्किल
आपको बता दें कि,जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब लिबरल पार्टी प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के लिए अपने एक अंतरिम नेता का चयन करेगी हालांकि लिबरल पार्टी में ऐसे कई चेहरे हैं जो खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे करने के लिए तैयार हैं लेकिन पार्टी के सामने बड़ी चुनौती है कि,उन्हें ऐसे नेता का चयन करना है जो प्रधानमंत्री का पद संभालने के साथ ही अगले चुनाव में पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट बटोर कर पार्टी को मजबूत कर सके।