Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुके है. तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होना है. उससे पहले पीएम मोदी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी सभाएं करते हुए दिखाई दे रहे है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी बिहार के दरभंगा पहुंचे. उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
Read More: जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से लोगों को किया जा रहा जागरूक
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया
पीएम मोदी ने दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जब अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 वर्षों का भविष्य लिखेगा, कई बार इतिहास की एक घटना भी कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, चाहे दरभंगा का एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो, अमृत भारत ट्रेन हो या आधुनिक सड़कें हों, हर तरफ काम तेजी से हो रहा है. दरभंगा AIIMS की दिक्कतों को भी दूर किया जा रहा है. जब विकास की बुनियाद मजबूत होती है तभी उद्योग और रोजगार पैदा होते हैं.
‘दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं. एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है. दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है. इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है.आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है.
Read More: बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा,पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार