PM Modi tweeted for Lok Sabha elections 2024:लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो की शाम छह बजे तक चलेगा। वहीं दूसरे चरण में कुल 1,202 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता आज ईवीएम मे कैद करेगी। इसमें 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1,202 उम्मीदवारों के लिए मतदाता वोट डालेंगे। वहीं दूसरे फेज में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, वहां से कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, साथ ही नई सरकार चुनने के लिए वोटिंग शुरू हो गई है।चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी-अपनी भागीदारी निभाकर भारी वोट की अपील की है।
Read more : फ्री बीयर से लेकर टैक्सी तक…. मतदाताओं के लिए शानदार ऑफर, देखना कहीं आप चूक न जाएं..
पीएम मोदी ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है, साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि-” लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!”
Read more : दूसरे चरण की वोटिंग शुरू,राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर..
इन दिग्गजों की किस्मत होगी इवीएम में कैद
- केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं जहां वोटिंग हो रही है।
- कोटा सीट से ओम बिरला बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
- उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से अरुण गोविल बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
- बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे हैं।
- खजुराहो सीट से मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव मैदान में हैं।
- बेंगलुरु ग्रामीण सीट की बात करें तो पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के दामाद सीएन मंजूनाथ की उम्मीदवारी की वजह से इसकी चर्चा है।