Eknath Shinde Claims: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल पूरे देश में बच चुका है और वही, इसके तहत पहले चरण का मतदान भी 19 अप्रैल को पूरा हो गया है और आज पूरे देश में दूसरे चरण में मतदान हो रहे है. ऐसे में महाराष्ट्र में भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है. विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) और सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने भी दूसरे चरण के मतदान के लिए अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. हालांकि, इसी बीच गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उध्दव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, राज्य की पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार यानी MVA ने भारतीय जनता पार्टी को तोड़ने की साजिश की थी.
Read More:दूसरे चरण की वोटिंग शुरू,राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर..
वही, सीएम शिंदे का ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब आज लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसमें महाराष्ट्र की 8 सीटें भी शामिल हैं.
“जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक बाबा साहब का संविधान रहेगा”
एक इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि, “उद्धव ठाकरे पहले प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांधते थे, अब अपना झूठा प्रचार कर रहे हैं. एक बार मोदी की प्रशंसा करना और बाद में उन पर आरोप लगाना मूर्खतापूर्ण है. विपक्ष शोर मचा रहा है कि मोदी फिर से भारी बहुमत से सत्ता में आए तो संविधान बदल दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि इसे कोई नहीं बदलेगा. जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का संविधान कोई नहीं बदल पाएगा.”
Read More:‘आपका वोट आपकी आवाज’,चुनाव से ठीक पहले PM मोदी ने लोगों से की ये खास अपील
भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के लिए MVA ने की थी साजिश
एक न्यूज चैनल में दिए गए इंटरव्यू के दौरान सीएम शिंदे ने ये दावा किया कि, “MVA ने देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन, प्रसाद लाड और प्रवीण दारेकर जैसे भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की साजिश की थी, ताकि भाजपा को तोड़ा जा सके. इससे पहले भी वो एमवीए की पिछली सरकार पर भाजपा नेताओं के खिलाफ साजिश के आरोप लगा चुके हैं”
Read More:दूसरे चरण की वोटिंग शुरू,राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर..
‘घोटाला करने वालों को फाउंडेशन पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है’
सीएम ने अपने बेटे श्रीकांत शिंदे के नामांकन पर महायुति में विरोध की अटकलों पर बात करते हुए कहा कि, ‘लोगों ने श्रीकांत शिंदे को उम्मीदवार बनाया और फडणवीस ने इसका ऐलान किया। जो लोग चुनौती दे रहे हैं, उन्हें श्रीकांत शिंदे के खिलाफ खड़ा होना चाहिए.’ इसके बाद संजय राउत द्वारा उनके बेटे के फाउंडेशन पर सवाल खड़े करने को लेकर शिंदे ने कहा कि, ‘जिन लोगों ने घोटाले किए हैं, उन्हें श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है.’
Read More:फ्री बीयर से लेकर टैक्सी तक…. मतदाताओं के लिए शानदार ऑफर, देखना कहीं आप चूक न जाएं..