Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का आगाज हो चुका है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के संविधान बदलने वाले बयान पर अपनी बात रखी.
Read More: Rahul Gandhi ने X पर ट्रेन का वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर उठाए सवाल
संविधान बदलने वाले बयान पर क्या बोले नड्डा ?
बताते चले कि संविधान बदलने वाले बयान अपनी बात रखते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, ”हम संविधान बिल्कुल नहीं बदलना चाहते हैं. हमारा संविधान के प्रति कमिटमेंट स्पष्ट है. कई बार भाषण देते देते जोश में आकर लाइन क्रॉस कर जाते हैं. बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं कहना चाहता हूं कि हमारी ऐसी मंशा न कभी थी और न कभी रहेगी.”लोकसभा चुनाव के रण में नेताओं की बयानबाजी जोरों पर हैय ऐसे में भाजपा के की उम्मीदवार के हाल ही में बयान सामने आए,जिसको लेकर विपक्ष भाजपा पर संविधान बदलने की कोशिश करने का आरोप लगा रहा है.
विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब
जेपी नड्डा ने विपक्ष के इन आरोपों का जवाब देते हुए न्यूज चैनल से कहा कि, बिल्कुल नहीं. पीएम मोदी ने भी साफ किया कि मैं क्या बाबा साहेब भी चाहें तो संविधान नहीं बदल सकते. मैंने इन उम्मीदवारों से व्यक्तिगत बात की है. कई बार भाषण देते देते जोश में लाइन क्रॉस हो जाती है. लेकिन हमारी ऐसी कभी मंशा न रही है, न कभी ऐसी मंशा रहेगी. कई बार संशोधन आते रहते हैं, लेकिन संविधान की मूलभावना हमेशा वैसे ही रहेगी. हम कभी भी संविधान बदलने की सोच भी नहीं सकते.
बीजेपी के आने से आरक्षण खत्म हो जाएगा?
जब नड्डा से सवाल किया गया कि क्या बीजेपी के आने से आरक्षण खत्म हो जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,बिल्कुल नहीं. लंबे वक्त से प्रचार हुआ है कि बीजेपी के खिलाफ झूठ फैलाकर लोगों को भ्रमित किया जाए. बीजेपी को बदनाम करने का प्रयास है. ऐसी बातें बताकर बीजेपी को एंटी दलित बताने का काम किया जा रहा है. ये विभाजनकारी ताकतें ऐसी बातों को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं आपके माध्यम से जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी हमेशा आरक्षण के पक्ष में रही है. दलितों के पक्ष में जितना काम मोदी सरकार ने किया उतना किसी ने नहीं किया.
बीजेपी को 150 सीटें मिलने के दावे पर क्या बोले नड्डा ?
इसी कड़ी में आगे उनसे राहुल के बीजेपी को 150 सीटें मिलने के दावे पर सवाल किया गया,तो इसके जवाह में उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को सीरियस कौन लेता है? राहुल गांधी जी सोच विचार कर बोलते हैं, ऐसा मुझे तो अनुभव नहीं है. न ही उनका पास्ट रिकॉर्ड ऐसा कुछ बताता है. उन्हें जो बताया जाता था, वो आगे बढ़ा देते हैं. अभी चार-5 महीने पहले राहुल कहते थे कि हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आ रहे है. लेकिन क्या हुआ, जब नतीजे आए.
Read More: ‘आज सही मायनों में मेरी घर वापसी हुई’RJD में शामिल होने के बाद बोले महबूब अली,LGP का छोड़ा साथ