Tamil Nadu : तमिलनाडु में जहरीली शराब त्रासदी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है और उनकी पार्टी की चुप्पी पर सवाल उठाया है.जेपी नड्डा ने तमिलनाडु में जहरीली शराब को लेकर कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाया है राज्य में जहरील शराब की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो गई है.जेपी नड्डा ने खरगे को लिखे पत्र में कहा कि,तमिलनाडु में जहरीली शराब त्रासदी पूरी तरह से मानवजनित है अगर द्रमुख विपक्षी गठबंधन सरकार और शराब माफियाओं के बीच सांठगांठ नहीं होती तो शायद 56 लोगों की जान बचाई जा सकती थी।
Read More: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुकाबला,कौन सी टीम सेमीफाइनल में बनाएगी अपनी जगह?
तमिलनाडु में जहरीली शराब का मामला
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,तमिलनाडु में जहरीली शराब त्रासदी के बाद कल्लाकुरिची के करुणापुरम गांव में चिताएं जलाने की भयावह तस्वीरों ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है.उन्होंने कहा,करुणापुरम में अनुसूचित जाति की आबादी काफी ज्यादा है जो गरीबी और भेदभाव के कारण कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.मैं हैरान हूं कि,जब इतनी बड़ी आपदा आई है तो आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने चुप्पी क्यों साध रखी है?
BJP अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे अपने पत्र में जेपी नड्डा ने तमिलनाडु में जहरीली शराब को वजह से हुई मौतों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.उन्होंने कहा कि,कुछ ऐसे संवेदनशील मुद्दे हैं जिन पर हमें पार्टी लाइन से हटकर सोचने की जरुरत है और अनुसूचित जाति,जनजाति समुदाय का कल्याण और सुरक्षा ऐसा ही मुद्दा है.बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा,वो तमिलनाडु की द्रमुख-इंडी गठबंधन सरकार पर सीबीआई जांच कराने और राज्य के निषेध एवं उत्पाद शुल्क मंत्री एस मुथुसामी को उनके पद से तत्काल हटाने का अनुरोध करें।
Read More:सत्र के पहले दिन Rahul Gandhi का इस्तीफा,प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने दी जानकारी
“पीड़ित परिवारों से मिलने जाएं राहुल और प्रियंका गांधी”
जेपी नड्डा ने मांग की है कि,पीड़ितों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजे की राशि को बढ़ाया जाए ताकि इन परिवारों का पर्याप्त समर्थन सुनिश्चित हो सके.उन्होंने कहा,आज समय है कि,न्याय पर की गई बातों पर सही मायने में अमल किया जाए न कि इसे केवल एक चुनावी नारे तक सीमित रखा जाए.आज तमिलनाडु के लोग और पूरा अनुसूचित जाति समुदाय कांग्रेस पार्टी और खासतौर पर राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेताओं का दोहरा रुप देख रहा है।बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष से पत्र में आग्रह किया कि,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जहरीली शराब त्रासदी मामले पर चुप्पी साधने की बजाए पीड़ित परिवारों से मिलने जाएं और उनको राहत दिलाने के लिए उचित कदम उठाएं।
Read More:IndiGo ने लॉन्च किया नया AI फीचर, अब वॉट्सऐप पर आसानी से करें फ्लाइट टिकट बुक