JP Nadda in Madhubani: बिहार में पांच लोकसभा सीट किशनगंज, पूर्णियां, कटिहार, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस बीच दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के मधुबनी जिला में जनसभा संबोधित करने पहुंचे है। जहां उन्होंने भागलपुर के बाद खगड़िया और अब मधुबनी में भी जनसभा को संबोधित किया है।इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश की राजनीति का इतिहास, संस्कृति और परिभाषा बदल दी है। वहीं उन्होंने इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार किया। दूसरी ओर जेपी नड्डा के बयान पर मीसा भारती का भी बयान सामने आया है।
Read more : राहुल गांधी के लिए प्रियंका ने वायनाड में किया प्रचार, BJP पर जमकर छोड़े जुबानी तीर
मुद्दों से भटकाने की कोशिश ना करें…”- मीसा भारती
बिहार राजद नेता मीसा भारती ने कहा जेपी नड्डा के इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि -“(जे.पी. नड्डा) बेरोजगारी और किसानो के मुद्दे पर चर्चा क्यों नहीं करते। बिहार में आपने 10 साल में कहां-कहां फैक्ट्री लगाई उसकी चर्चा क्यों नहीं करते? आप लोग 2014 और 2019 में भाषण देते थे कि जो बंद पड़ी चीनी मिल है उसी की चीनी से चाय पिएंगे तो उसकी चर्चा आप लोग क्यों नहीं करते हैं? इधर-उधर की बात कर लोगों को मुद्दों से भटकाने की कोशिश ना करें…”
Read more : तबियत बिगड़ने से महाराष्ट्र में रैली के दौरान बेहोश होकर मंच पर गिरे नितिन गडकरी…
” भ्रष्टाचारी पार्टियों का जमावड़ा है”
मधुबनी के राजनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि- ” INDI गठबंधन परिवार वाली पार्टियों का जमावड़ा है, भ्रष्टाचारी पार्टियों का जमावड़ा है। ये हर तरीके से भ्रष्टाचार करने वाले लोग हैं। आज राहुल गांधी, सोनिया गांधी, चिदंबरम, संजय सिंह, लालू यादव, इनके परिवार के लोग, TMC के नेता, DMK के नेता ये सब लोग बेल पर हैं। सबने भ्रष्टाचार किया है।”