आगरा संवाददाता-Zeeshan Ahmad
आगरा: आगरा में 2021 से 2023 तक का सफर डीसीपी विकास कुमार ने अगस्त 2021 में एसपी सिटी के रूप में ज्वाइन किया था इस दौरान उन्होने एसएसपी मुनिराज एसएसपी सुधीर कुमार और एक पुलिस आयुक्त के साथ काम किया। शुक्रवार को फतेहगढ़ जिले की कमान सौंपी गई है।
व्यवहार को लेकर क्या कहते है पुलिसकर्मी
आईपीएस विकास कुमार के साथ ड्राइवर मुजफ्फर ने बताया कि वह पिछले कई साल से आईपीएस अधिकारियों के साथ रह रहे है। उन्होने कई आईपीएस देखे है। विकास कुमार की तारीफ करते हुए कहा की जनसुनवाई को समर्पित अधिकारी है। पहले एक अफसर है जो अपने ऑफिस पर 8-10 घंटे लगातार जन सुनवाई करते है।
आगे बताते है कि मेरे ख्याल में शहर में ऐसी कोई घटना नहीं जहां मौके पर न पहुंचे हो। थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज के भरोसे नहीं छोड़ते है। मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करते है। ईमानदार छवि के अफसर है। साथ में रहने वालों का ध्यान छोटे भाई की तरह रखते है। तुम लोग खाना खाये हो या नही रोज पूछना उनके प्रति सम्मान को दुगना करता है।
Read More: अवैध चल रहा रेखा अस्पताल सील, जांच में मिलीं कई खामियां
थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया कि सर के साथ कई घटनाओं पर काम करने का मौका मिला है। लोहामंडी के बलदेवगंज बाजार में लूट की घटना के खुलासे में खुद ही टीम को लीड किया। बिचपुरी में गैंग से मुठभेड़ हुई एक आरोपी को गोली लगी थी उसके दो और साथियों को गिरफ़्तार किया था। कई घटनाओं में टीम के साथ दबिश पर भी गये थे। टीम को हमेशा प्रोत्साहित किया उनके साथ काम करने का अपना अलग मजा है।
कई बड़ी घटनाओं का किया खुलासा
केस-1
सिकंदरा थाना क्षेत्र में कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि बजाज की हत्या उसकी इकलौती बेटी ने ही कराई थी। प्रेम-संबंध का खुलासा होने पर अंजलि ने प्रखर को जेल भिजवाने की धमकी दी थी। इस पर प्रखर ने उसकी बेटी के साथ साजिश रची। बहाने से जंगल में बुलाकर प्रखर और उसके दोस्त शीलू ने अंजलि की हत्या कर दी। प्रेमी को बचाने के लिए बेटी कदम-कदम पर उसका साथ देती रही। आखिर में पुलिस की मनोवैज्ञानिक जांच में उसका झूठ सामने आ गया। रविवार को हत्याकांड का पदार्फाश कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, बेटी भी हिरासत में है।
केस-2
रुनकता में छात्रा को ले जाने के आरोपित जिम संचालक साजिद उसके भाई व चाचा के घरों में शुक्रवार को लोगों ने आग लगा दी। जिसकी खबर इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गई। आगजनी की घटना के कुछ घंटे बाद ही जुमा की नमाज होनी थी। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को आशंका थी कि घटना से समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश फैल सकता है। वह जुमा के बाद इसे लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं। जिससे शहर की फिजा बिगड़ सकती है।
ऐसे में एसपी सिटी विकास कुमार ने तत्परता दिखाते हुए अलर्ट जारी कर दिया। मिश्रित आबादी वाले इलाकों और प्रमुख इबादतगाह के बाहर पुलिस तैनात कर दी। मंटोला में घटिया मामू भांजा तिराहा, सदर भट्टी एवं जामा मस्जिद पर पुलिस तैनात रही। लोगों से शांति बनाने की अपील की। और आरोपियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। एसपी सिटी रहते हुए आगजनी के मामले में तीन लोगों को जेल भेजा था।
केस -3
मंटोला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक आबिद की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया था। मामलें में सदर भटटी चौराहे से लेकर मंटोला तिराहे तक लोगों की भीड़ लग गई। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने नामजद नरेंद्र धाकड़, टीटू, गुलाब सिंह, संजू कर्दम, राजाबाबू, विक्रम और कलुआ को गिरफ्तार कर लिया था। डीसीपी विकास कुमार ने मामला दो संप्रदाय का होने के चलते मिश्रित आबादी वाले मंटोला क्षेत्र में सेक्टर स्कीम लागू कर क्षेत्र में पीएसी तैनात कर दी। कई थानों की पुलिस तैनात कर दी और खुद भी पूरी रात लोगों के संपर्क में रहे।
केस-4
नूह गैंग के शातिर कलाल खेरिया से बैंक का एटीएम को उखाड़ ले गय। थे। पुलिस के लिए घटना का खुलासा बड़ी चुनौती बन गया। लूटे गये एटीएम में 8.20 लाख रूपये थे। इस घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में एसओजी और ताजगंज पुलिस ने अपना जाल विछाया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबावी फायरिंंग में आरोपी जाबुल को गोली लगी। तथा उसके दो साथी सददाम और नासिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।