आगरा संवाददाता- Zeeshan Ahmad
Tiranga Yatra: आगरा में ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले शहर के समस्त पत्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर ‘ मेरी माटी मेरा देश ‘ और ‘ हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। आगरा के पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने पत्रकारों को प्रोत्साहन देते हुए स्वयं उपस्थित होकर यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस का सहयोग देते हुए यात्रा को सुगम तरीके से गंतव्य स्थल तक पहुंचाने का जिम्मा संभाला।
नियमों के पालन के साथ यात्रा स्टेडियम से निकल कर एमजी रोड होते हुए भगवान टाकीज चौराहे से घूम कर दीवानी स्थित भारत माता की प्रतिमा पर शीश नवाते और माल्यार्पण करते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। समापन के समय प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और आगरा दक्षिण विधान सभा के विधायक योगेंद्र उपाध्याय की गरिमामय उपस्थिति ने पत्रकारों को अभिभूत किया। शहीद स्मारक पर वरिष्ठ पत्रकार शिव चौहान और सोनू प्रधान ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर गोष्ठी की शुरुआत की। रैली में महिला शक्ति की अगवानी वरिष्ठ पत्रकार रिंकी उपाध्याय और प्रीति नागिया के द्वारा की गई ।
Read more: कैसे पूरी रात जागकर देश भर में लोगों ने देश को आजाद होते हुए देखा, जानें
तिरंगा यात्रा हुई शुरू
ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर आयोजित तिरंगा यात्रा लोगों को देश भक्ति से अभिभूत करते हुए शुरू हुई। आगरा के पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने यात्रा का उद्देश्य देखते हुए अपने कीमती समय में से कुछ वक्त निकाल कर पत्रकारों के साथ पुलिस का संयम बनाते हुए यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने आमजन को परेशानी से बचाने हेतु निर्देश देते हुए पुलिस टीम को यात्रा के साथ रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा। पत्रकार साथियों ने बाईकों पर तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया।
रास्ते पुष्प वर्षा की गई
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई जैसी बातों को किनारे करते हुए एमजी रोड पर प्रतापपुरा, साईं की तकिया, कलेक्ट्रेट चौराहा, धाकरान चौराहा, सुभाष पार्क, सेंट जॉन्स चौराहा, हरीपर्वत चौराहा, स्पीड कलर लैब, सूरसदन चौराहा, आदि जगहों पर राजनैतिक दलों, मुस्लिम समाज, हिंदू समाज सभी ने यात्रा का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। पत्रकार राहुल के द्वारा कार पर बैठकर पूरे रास्ते पुष्प वर्षा की गई।
भारत माता की प्रतिमा का माल्यार्पण किया
हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे नारों और देशभक्ति के तमाम गीतों की धुन पर नाचते गाते पत्रकार तिरंगा यात्रा को लेकर दीवानी चौराहे पहुंचे जहां शहर के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा उर्फ गुड्डू, अनुपम चतुर्वेदी, पंकज गुप्ता, विनीत दुबे, शिव चौहान, अजेंद्र चौहान उर्फ अजजू चौहान, राजकुमार तिवारी, सय्यद शकील, सत्यप्रकाश, भूपेश कालरा, कपिल गौतम, सतेंद्र कुशवाह,गीतम चाचा, जीशान अहमद, राशिद खान, राहुल चतुर्वेदी, राजू, राहुल अनिल चौधरी, चंदन सिंह, कामिर कुरैशी, हरिकांत, शिवम प्रजापति, कामरान वारसी, राघवेंद्र गहलोत, तरुण चौधरी, सैफ खान आदि के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने भारत माता की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और सभी के द्वारा भारत माता के सामने शीश झुकाते हुए देश की उन्नति और विकास की प्रार्थना की गई। इसके बाद यात्रा दोबारा आगे बढ़ते हुए भगवान टाकीज चौराहे से वापस लौटते हुए शहीद स्मारक पहुंची।
विज्ञान का प्रसार करने के प्रयास करने की अपील की
सभी पत्रकारों ने भारत माता को आजाद कराने में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों की याद में पांच मिनट का मौन रखा और स्मारक में लगी प्रतिमाओं की सफाई कर माल्यार्पण किया। इसके बाद शहीद स्मारक पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के सानिध्य में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा ने आजादी के पहले किए गए आंदोलनों और क्रांति एलकारियों के इतिहास पर अपने वक्तव्य दिए, तत्पश्चात् वरिष्ठ पत्रकार विनीत दुबे ने वर्तमान में पत्रकारों द्वारा देश के उत्थान के लिए जरूरी विषयों पर विचार रखते हुए नकारात्मक पत्रकारिता की जगह जनउपयोगी और सार्थक पुत्रकारिता पर अपने सुझाव व्यक्त किए। वरिष्ठ पत्रकार पंकज गुप्ता ने मंच से पत्रकारों को देश की बुराई करने के बजाय हमारी संस्कृति और विज्ञान का प्रसार करने के प्रयास करने की अपील की।
मुख्य अतिथि योगेंद्र उपाध्याय ने बताया..
कलम की धार के लिए पहचाने जाने वाले अनुपम चतुर्वेदी ने पत्रकारों की एकता की तारीफ की और स्पष्ट बोलते हुए पत्रकारों के अंदर की खामियों पर विचार कर काले अंधेरे से खुद को आजाद करने के लिए काम करने की सलाह दी । शहर की नस नस से वाकिफ वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार तिवारी ने मंच से सभी पत्रकारों का अभिवादन करते हुए ताजमहल समेत अन्य स्मारकों पर अच्छे माहौल की व्याख्या पत्रकारों द्वारा करने की अपील की और हमेशा पत्रकारों के हित में कार्य करने की इच्छा व्यक्त की। समापन काल के मुख्य अतिथि योगेंद्र उपाध्याय ने बताया की व्यस्तता के बीच आज अपनों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलने से वो अभिभूत हुए हैं।
उन्होंने कहा की आज मीडिया की सकारात्मकता ही है की जब विदेश में जाओ तो इंडिया यानी भारत को मोदी का देश कहकर संबोधित किया जाता है। विदेश में भारतीय का सम्मान हो रहा है और कोई भारतीय नागरिक को परेशान करने की सोचने की भी हिम्मत नही रखता है। देश में निचले तबके का सबसे पहले कल्याण करने की सोच के साथ समग्र का विकास करने का प्रयास किया जा रहा है। आज जनता की आवाज सुनी जा रही है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार जगत ने भी विपक्ष की भूमिका निभाने की जगह सरकार के कार्यों की बातें जनता को बताकर जनता की उपयोगी योजनाओं का प्रसार शुरू कर दिया है। आज मीडिया गलत को गलत और सही को सही बोलने की हिम्मत रखता है।
संस्था के अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद
तिरंगा यात्रा के आयोजन के दौरान संस्था के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए इसी तरह एकजुटता दिखाने की अपील की। आयोजन के दौरान कैबिनेट मंत्री और पुलिस कमिश्नर ने अध्यक्ष को ऐसे विलक्षण आयोजनों को लगातार करते रहने और सहयोग का वायदा किया। समापन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार शिव चौहान और सोनू प्रधान ने मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का मोमेंटो देकर सम्मान किया। इसके बाद डीजी महराजा न्यूज नेटवर्क के संपादक सैय्यद शकील और समाजसेवी मदन मोहन शर्मा ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार अशोक चावला ज़ीशान अहमद और मनोज चाहर ने उन्हें माला पहना कर उनका अभिवादन किया। वशिष्ठ अतिथि बांके बिहारी वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक मदन मोहन शर्मा ने मंत्री को फूल भेंट कर स्वागत किया।तत्पश्चात् संस्था के राशिद , राहुल ठाकुर, जीशान अहमद, अविनाश जायसवाल, अमित शर्मा, ब्रज किशोर, आदि ने मंत्री को माला पहना कर स्वागत किया।
आयोजन के मुख्य स्तंभ
आयोजन में सभी पत्रकार अपनी पूरी ऊर्जा के साथ शामिल हुए । इनमे सबसे मुख्य भूमिका अध्यक्ष आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, वरिष्ठ पदाधिकारी सत्य प्रकाश उर्फ सत्ते भाई, विजय बघेल सी न्यूज, मानवेंद्र मल्होत्रा, राजू उर्फ निर्दोष शर्मा, हिमेश विथरिया, मनोज चाहर, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, विनीत वर्मा, होशियार सिंह,अमित शर्मा,फरान, शाहिद राजा, राहुल ठाकुर, मंच संचालक भूपेश कालरा, कपिल गौतम, शिव चौहान, विनीत दुबे, राजकुमार तिवारी, राशिद, जीशान अहमद, निशांत नागर, अनिल सविता, गोपाल शर्मा, इकबाल खान, सुनील कुमार, सलमान, आदि तमाम पत्रकार साथियों की रही।