Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले यहां राजनीतिक दलों की ओर से एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक के रुप में जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर विपक्ष पर हमलावर हैं। सीएम योगी ने रामनगर और कठुआ विधानसभा क्षेत्र में आज चुनावी जनसभाएं की जहां उन्होंने कहा कि,डबल इंजन सरकार की क्या ताकत होती है अगर इसका उदाहरण देखना है तो उत्तर प्रदेश के अंदर 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना और रामलला का विराजमान होना देख लीजिए।
Read more: Ghazipur News: अफजाल अंसारी का विवादित बयान, बोले-“गांजा भगवान का प्रसाद है, इसे कानूनी वैधता दें”
जम्मू-कश्मीर में सीएम योगी की जनसभा
सीएम योगी ने कहा,वो कौन से लोग हैं जिन्होंने यहां की जनता का शोषण किया, परिवारवाद को पनपाया, भ्रष्टाचार को पनपाया।अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को पनपाने का काम किया था? ये लोग कोई और नहीं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP ही इस पाप के मुख्य जनक हैं..उन्होंने कहा था कि,धारा 370 को अगर हटाएंगे तो खून की नदियां बहेंगी लेकिन इसके ठीक उल्टा हुआ। धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास तेजी से आगे बढ़ा आज यहां पर IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान स्थापित हो रहे हैं, हाई-वे बन रहे हैं। आज यहां पर नौजवानों के हाथों में रोजगार है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने यहां के नौजवानों के हाथों में टेबलेट नहीं दिया तमंचा पकड़ाने का काम किया था।
अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है पाकिस्तान-सीएम योगी
जम्मू-कश्मीर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष के साथ ही पाकिस्तान को अपने निशाने पर लिया और कहा कि,यह नया भारत है जो देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ऐसी दुर्गति करता है कि,उन्हें न कफन नसीब होता है,न ही दो गज जमीन।सीएम योगी ने कहा,आज पाकिस्तान अपने कर्मों की वजह से परेशान है। वह अपने ही कर्मों की सजा भुगत रहा है बलूचिस्तान के लोग कहते हैं हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है और भारत सरकार ने घोषणा की है पाकिस्तान को दो टूक कह दिया है कि,आतंकवाद और सिंधु नदी का जल प्रवाह एकसाथ नहीं चल सकता है।
“हमें खंडित भारत नहीं अखंड भारत चाहिए”
सीएम योगी ने कहा 1960 सिंधु नदी के जल बंटवारे की समीक्षा करने का आदेश भारत सरकार ने दे रखा है अभी तो पाकिस्तान के हाथों में कटोरा आया है और वो दिन भी दूर नहीं जब ये लोग एक-एक बूंद पानी के लिए भी तरसेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा,अटल जी ने कहा था हमें खंडित भारत नहीं अखंड भारत चाहिए।