Jammu and Kashmir Elections: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज सुबह से हो रहा है।जम्मू-कश्मीर में तीसरे और आखिरी चरण के तहत 40 सीटों पर मतदान हो रहा है तीसरे और आखिरी चरण के मतदान में 415 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में आज कैद हो जाएगी।तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान सबसे ज्यादा 11 सीटें जम्मू मेें हैं जहां आज सुबह से ही मतदान जारी है।इसके अलावा बारामुला में 7, कुपवाड़ा और कठुआ की 6-6,उधमपुर की 4,बांदीपोरा और सांबा की 3-3 विधानसभा सीटें हैं, जहां मतदान हो रहा है।चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 44.08 फीसदी लोगों ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।सबसे ज्यादा मतदान उधमपुर में 51.66 फीसदी रिकॉर्ड किया गया।मतदान की सबसे धीमी रफ्तार बारामूला में 36.60 फीसदी दर्ज की गई।
7 जिलों की 40 सीटों पर हो रहा मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत मंगलवार को शुरुआती 4 घंटे में 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ।निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी साझा की गई है।जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 7 जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ है इस दौरान मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दी।
चुनाव में कौन बड़े दल ले रहे हैं हिस्सा?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस,नेशनल कांफ्रेंस,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा),पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), अपनी पार्टी, सीपीआई (एम), जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी जैसे बड़े दल चुनाव लड़ रहे हैं।
किन दलों के बीच है कड़ा मुकाबला?
जम्मू कश्मीर में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (गठबंधन) और पीडीपी के बीच माना जा रहा है। भाजपा ने जम्मू में जहां सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।वहीं, दूसरी ओर कश्मीर में भाजपा ने कुछ ही सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी दोनों क्षेत्रों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।इसके अलावा अन्य छोटे दलों ने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है।जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आखिरी चरण की 40 सीटों के लिए आज चुनाव हो रहे हैं उनमें से जम्मू डिवीजन की 24 और उत्तहरी कश्मीर की 16 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।इस चरण में सबसे अधिक बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है क्योंकि 10 साल पहले जब यहां चुनाव हुए थे तो 40 में से बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी।महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने 7,फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने 5 सीटें जीती थी।
Read More:Lucknow News: सैयद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद छोटे इमामबाड़ा में हुई मजलिस, जमकर किया विरोध प्रदर्शन
बीजेपी ने उस चुनाव में जम्मू संभाग की 18 सीटों समेत कुल 25 जीतें जीती थीं नतीजतन उसने चुनाव के बाद पीडीपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी।बीजेपी का वोट शेयर 32.86% था जो कि विरोधियों से दोगुना था उसके बाद से बीजेपी का दबदबा इस अंचल में बना हुआ है यदि इन 40 सीटों के लिहाज से देखें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में इनमें से 21 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी ने बढ़त बनाई थी दूसरे स्थान पर 8 सीटों के साथ नेशनल कांफ्रेंस का स्थान था।निर्दलीय प्रत्याेशी के तौर पर इंजीनियर राशिद बारामूला लोकसभा सीट से प्रत्याशी थे और 5 विधानसभा सीटों पर उनको बढ़त मिली थी।
चुनाव में बीजेपी का दिख रहा दबदबा
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया जिसके बाद 2022 में जम्मू-कश्मीर में परिसीमन हुआ 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस चरण की 40 में से 22 विधानसभा सीटों पर आगे रही बारामूला से इंजीनियर राशिद चुनाव जीते और वह 13 विधानसभा सीटों पर आगे रहे राशिद के भाई शेख खुर्शीद इस बार बारामूला की लंगेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं ये सीट कभी इंजीनियर राशिद का गढ़ मानी जाती थी।साजिद लोन की पीपुल्स कांफ्रेंस ने 2014 में दो सीटों पर कामयाबी हासिल की थी इस बार भी वो हंदवाड़ा और कुपवाड़ा से लड़ रहे हैं सोपोर सीट इस मायने में खास है क्योंंकि एक तो ये सीट हमेशा से पोलिंग बॉयकाट के लिए जानी जाती थी लेकिन इस बार यहां से 20 प्रत्याशी मैदान में हैं।
Read More:Mirzapur: गौकशी मामले में बड़ी कार्रवाई, एसपी ने पूरी पुलिस चौकी को किया निलंबित
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से एक प्रत्यालशी एयाज अहमज गुरु हैं जो कि अफजल गुरु के भाई हैं अफजल को 2001 में संसद पर हुए हमले के मामले में फांसी हुई थी।एक जमाने में जम्मू डिवीजन में ही पैंथर्स पार्टी के नेता प्रोफेसर भीम सिंह चर्चित मशहूर नेता हुआ करते थे उनके निधन के बाद छेनानी सीट से उनके ही खानदान के हर्शदेव सिंह और बलवंत सिंह मनकोटिया एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
कितने फीसदी हुआ मतदान?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले के दो चरणों में भारी मतदान हुआ। पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38 प्रतिशत और 25 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।सुबह से ही बूथों पर वोटरों की लंबी कतार दिख रही है मतदाताओं में जोश दिख रहा है लोग घर से निकलकर वोट के लिए पहुंच रहे हैं।जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने कहा,‘यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है जम्मू-कश्मीर में लोग लंबे समय से विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि,लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं मुझे विश्वास है जम्मू प्रांत की 24 सीटों पर लोग पिछले कई वर्षों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं मैं मतदाताओं से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को चुनने का अनुरोध करता हूं।
Read More:Bihar: केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan का बड़ा बयान, ‘आरक्षण से खिलवाड़ हुआ तो मंत्री पद छोड़ दूंगा’
वोट डालने पहुंचे गुलाम नबी आजाद
वोट डालने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि,वे बाहर आएं और वोट करें जो राजनीतिक दल सत्ता में आए, उसे मुद्दों का समाधान करना चाहिए मैं किसी भी पार्टी के खिलाफ या पक्ष में नहीं बोलूंगा इसका फैसला मतदाता करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है।पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें मुझे विश्वास है कि,पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।