Jio Cinema: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है. कंपनी ने JioCinema Premium की घोषणा की है. इसकी प्लान की शुरुआत मंथली कीमत 29 रुपये है. इस नए प्लान के जरिए यूजर्स 4K तक क्वालिटी में ad फ्री एक्सपीरिएंस का लुफ्त उठा सकते है. इसके साथ ही ग्राहकों के पास ऑफलाइन व्यूइंग ऑप्शन भी रहेगा. यहीं नहीं, सब्सक्राइबर्स कनेक्टेड TVs समेत किसी भी डिवाइस पर एक्सक्लूसिव सीरीज, मूवीज, हॉलीवुड, किड्स एंड एंटरनटेनमेंट कंटेंट्स को एक्सेस कर सकेंगे.
Read More: बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शिरकत करने महोबा पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
एक फैमिली प्लान की भी घोषणा की

बताते चले कि, रिलायंस जियो ने भारतीय घरों में मल्टी-सेगमेंट कंजप्शन को ध्यान में रखकर एक फैमिली प्लान की भी घोषणा की है. इस प्लान की मंथली कीमत 89 रुपये है. इस प्लान के जरिए चार स्क्रीन पर एक साथ कंटेंट्स एक्सेस किए जा सकेंगे. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि मौजूदा JioCinema Premium मेंबर्स बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के फैमिली प्लान में ऑटोमैटिकली अपग्रेड हो जाएंगे.
एक्सक्लूसिव इंटरनेशनल कंटेंट अनलॉक होंगे

अगर फ्री कंटेंट की बात करें तो JioCinema अभी की तरह फ्री कंटेंट ऑफर करना जारी रखेगा. यानी मौजूदा वक्त की ही तरह बाकी कंटेंट्स के साथ ही यूजर्स IPL जैसे लाइव स्पोर्ट्स फ्री में देख सकेंगे. जबकि JioCinema Premium के जरिए लोकल लैंग्वेज में डब किए गए एक्सक्लूसिव इंटरनेशनल कंटेंट अनलॉक होंगे.
Read More: कन्नौज से ताल ठोकेंगे Akhilesh Yadav,आज करेंगे नॉमिनेशन,यादव कुनबा रहेगा मौजूद
फ्री वर्जन में क्या-क्या देख सकेंगे ?

आपको बता दे कि, जियोसिनेमा के फ्री वर्जन में ऑनगोइंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और हजारों घंटे के इंटरटेनमेंट कंटेंट ad के साथ अभी की तरह मिलते ही रहेंगे. वहीं, प्रीमियम मेंबर्स को लोकल लैंग्वेज में इंटरनेशनल कंटेंट का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा. साथ ही सेफ कंटेंट कंजप्शन के लिए पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स भी दिए जाएंगे.
Read More: ठेकेदार नियमों को ताक पर रख कर रहे मनमानी, शराब को MRP से अधिक दामों में बेच रहे