Jio New Year Plan: साल 2023 खत्म होने से पहले Jio ने अपने यूजर्स के लिए ‘न्यू ईयर प्लान’ लॉन्च कर दिया है। जिसमें यूजर्स का डेली सिर्फ 8.21 रुपये है। साथ ही कंपनी आपको 24 दिनों के लिए वैलिडिटी अलग से दे रही है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 365+24 दिन का फायदा मिलेगा।
read more: ‘डंकी’ ने क्रिसमस पर की शानदार कमाई,देश ही नहीं दुनियाभर में गर्दा उड़ा रही फिल्म
365 दिनों के लिए हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
हर साल की तरह इस साल भी न्यू ईयर से पहले Jio अपने यूजर्स को बढ़िया सुविधा देने के लिए नए प्लान को पेश किया है।
न्यू ईयर प्लान के तहत ग्राहकों को 365 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। जियो के दूसरे प्लान्स की तरह जिन लोगों को जियो वेलकम ऑफर का लाभ मिला है, उन्हें अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलेगा।
प्लान के साथ फ्री मिलेंगे ये सब्सक्रिप्शन
इस प्लान के तहत यूजर्स को कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रही है। हालांकि इसमें आपको जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, न्यू ईयर प्लान 2024 20 दिसंबर से लाइव हो गया है। इससे पहले कंपनी ने 3,227 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, जिसमें कंपनी फ्री में अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इस प्लान के साथ भी जियो सिनेमा, क्लाउड और जियो टीवी का फायदा मिलता है। इसमें हर दिन 2GB डेटा कंपनी देती है। इस प्लान को आप ऑनलाइन जियो की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से खरीद सकते हैं।
वोडाफोन-आइडिया ने भी सालाना प्लान किया लॉन्च
वहीं वोडाफोन-आइडिया ने 3,199 रुपये का सालाना प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 365 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और 2GB डेली डाटा का लाभ मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान को अपने यूजरबेस को बनाए रखने और प्रीमियम सेगमेंट के यूजर को टारगेट कर ARPU को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया है।
read more: हरदोई में पुलिस का खौफ कायम,हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में अपराध नहीं करने की ली शपथ