झाँसी संवाददाता- Bharat Namdev…
झाँसी कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे के बाद आग का तांडव देखने को मिला, सड़क हादसे में तीन गाड़ी आपस में टकरा गई और उसके बाद लग्जरी कारों से भरा कंटेनर ट्रक में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियों ने…
झाँसी के मोठ कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे 27 जौरा ओवर ब्रिज पर तीन गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें गाड़ियों से भरे कंटेनर ट्रक में आग लग गई, आग ने उरई जेल के जेलर प्रदीप की कार को भी अपनी चपेट में ले लिया, और घटना में उरई जेल के जेलर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना में कंटेनर ट्रक में रखी आठ गाड़ियां भी आग से जलकर खाक हो गई, वहीं गाड़ियों में एक के बाद एक तेज धमाके हुये, पुलिस, अग्निशमन विभाग व तहसील प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 3:30 घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने की वजह से झाँसी कानपुर हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया था।
जिसमें ट्रक में लोड 8 लग्जरी कार, कंटेनर ट्रक व उरई जेल के जेलर की कार जलकर खाक हो गया। सबसे पहले घटनास्थल पर मोठ उपजिलाधिकारी परमानंद सिंह ने पहुंचकर कमान संभालते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी, विकराल आग को देखते हुए मौके मोठ, गरौठा, झाँसी की अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियों ने करीब 3:30 घंटे में आग पर काबू पाया। वही घटना के समय करीब 4:00 घंटे झाँसी कानपुर हाईवे पर जाम लग रहा।
आठ गाड़ियां भी आग से जलकर खाक हो…
इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने मोर्चा संभालते हुए करीब 4:30 घंटे से लगे जाम को खाली कराया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक घटना में कंटेनर ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई, वहीं उरई जेल के जेलर जो कि घायल है, उनका इलाज अस्पताल में हो रहा है। स्थिति समान है।