Road Accident: झारखंड के गढ़वा जिले से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गढ़वा जिले नगरउंटारी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 75 पर एक बेकाबू ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग जिंदिगी और मौत के बीच झूल रहे है। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए गढ़वा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने इस सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों की पहचान दुद्धी महुली गांव के बिमलेश कुमार कनौजिया उम्र 42 वर्ष, अरुण भुइयां उम्र 30 वर्ष, बिकेश भुइयां उम्र 20 वर्ष, राजा कुमार उम्र 21 वर्ष और राजकुमार भुइयां उम्र 53 वर्ष के रूप में हुई है। घायलों में रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के राम प्रसाद राम के पुत्र मिथिलेश भुइयां, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव के रामचन्द्र भुइयां के पुत्र छोटूलाल भुइयां, रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के महावीर भुइयां के पुत्र उमेश भुइयां, रामप्रसाद भुइयां के पुत्र राकेश भुइयां, रहमुदिन अंसारी के पुत्र मेराज अंसारी और रामचंद्र भुइयां के पुत्र संजय भुइयां शामिल हैं। हादसे में घायल लोगों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
Read more: मध्य प्रदेश के दतिया में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 की मौत, 19 घायल
स्थानीय लोगों ने की मदद
मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग सिलियाटोंगर गांव से गुजरात के जामनगर जाने वाले एक ऑटो में सवार थे। उन सभी लोगों को नगरउंटारी रेलवे स्टेशन से शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़नी थी। जतपुरा गांव केपास ही सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलटकर पुल के नीचे जा गिरा। घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है और प्रशासन इस मामले की जांच में लगा हुआ है।
नौकरी तलाशने निकले थे लोग
रात करीब डेढ़ बजे एक आसपस यह भयावह हादसा हुआ था। दुर्घटना में शामिल सभी मृतक सिरिया टोंगर के रहने वाले थे। मिली जानकारी के मुताबिक, एक ऑटो में सवार होकर ये सभी 12 लोग शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ने नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। उसी वक्त उनकी गाड़ी को गलत दिशा से आ रहे एक मालवाहक ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में सभी ऑटो में सवार यात्री घायल हो गए और 5 लोगों की जान चली गयी। ये सभी यात्री गुजरात के जामनगर जाने के लिए निकले हुए थे ताकि वहां जाकर कोई नौकरी कर सके।