PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) इस वक्त अपने झारखंड दौरे पर है। उन्होंने झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) में 83,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज मुझे झारखंड (Jharkhand) की विकास यात्रा में सहभागी बनने का सौभाग्य मिल रहा है। पीएम मोदी ने हाल ही में जमशेदपुर में भी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। उन्होंने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए उनका विजन और विचार हमारी पूंजी है।
Read more; Amethi: हिजबुल आतंकी नसरल्लाह के समर्थन में निकाला जुलूस, पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में
आदिवासी समाज का होगा कल्याण
प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी जी (Mahatma Gandhi) का मानना था कि भारत का विकास तब ही संभव है जब जनजातीय समाज का तेज विकास हो। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है। झारखंड में हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि आज झारखंड में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है, जो कि आदिवासी समाज के कल्याण से जुड़ी हैं।
हेमंत सरकार पर पेपर लीक का लगाया आरोप
पीएम मोदी ने अपने भाषण में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार के संरक्षण में झारखंड में पेपर लीक करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए लेकर परीक्षा पत्र बेचे जा रहे हैं, जिससे झारखंड के युवाओं का हक छीना जा रहा है। पेपर लीक (Paper Leak) के जरिए करोड़ों रुपए की कमाई की जा रही है, जो कि ऊपर बैठे उनके आकाओं तक पहुंच रही है।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान
पीएम मोदी ने “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” (Dharti Aaba Janjatiya Gram Utkarsh Abhiyan) की शुरुआत की, जिसके तहत करीब 550 जिलों में 65,000 आदिवासी बहुल गांवों का विकास किया जाएगा। इस योजना पर लगभग 80,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसका लाभ 5 करोड़ से अधिक आदिवासी भाई-बहनों को मिलेगा। उन्होंने खुशी जताई कि यह अभियान भगवान बिरसा मुंडा की धरती से शुरू हो रहा है।
पीएम-जनमन योजना का महत्व
मोदी ने आगे कहा कि पीएम-जनमन योजना (PM-Janman Yojana) के तहत झारखंड में भी विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से उन आदिवासी इलाकों में विकास पहुंचाया जा रहा है, जो सबसे पीछे रह गए थे। आज यहां पीएम-जनमन योजना के तहत करीब 1,300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है।
आरजेडी के रंग में रंगी जेएमएम
प्रधानमंत्री ने जेएमएम (JMM) पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी कांग्रेस और आरजेडी (RJD) के रंग में रंग गई है। उन्होंने कहा कि जेएमएम की भाषा और चरित्र बदल गया है और अब ये लोग झारखंड की आत्मा को बदलने का काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस झारखंड में घोटालों का मैराथन कराने में लगे हैं।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस (Congress) ने झारखंड में प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया है। पार्टी के नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये क्यों नहीं जारी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री झारखंड के 8 लाख लोगों को घर देने के अपने वादे को क्यों पूरा नहीं कर रहे हैं।
झारखंड में विकास को लेकर आगे की योजनाएं
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में झारखंड के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों की चर्चा की और आश्वासन दिया कि उनकी सरकार आदिवासी समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने झारखंड के लोगों से अपील की कि वे विकास की इस नई राह पर चलें और देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें। इस कार्यक्रम के दौरान लाखों लोग मौजूद थे, जो विकास की इन नई पहलों के प्रति उत्साहित नजर आए। पीएम मोदी (PM Modi) ने झारखंड के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आने वाले दिनों में और अधिक योजनाओं के शुभारंभ का आश्वासन दिया। इस प्रकार, झारखंड में विकास की एक नई लहर दौड़ने जा रही है, जो आदिवासी समुदाय के उत्थान और समग्र विकास में सहायक साबित होगी।
Lucknow News: सैयद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद छोटे इमामबाड़ा में हुई मजलिस, जमकर किया विरोध प्रदर्शन