Jharkhand Election: झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी ताल ठोकनी शुरु कर दी है. कोडरमा के डोमचांच में आयोजित चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा की तरह झारखंड में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. योगी आदित्यनाथ ने झारखंड को खनिज संपदाओं से परिपूर्ण प्रदेश बताया और कहा कि यह राज्य झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेतृत्व में लूट का शिकार हो रहा है.
Read More: खेल जगत के ‘किंग’ Virat Kohli का 36वां जन्मदिन आज, बचपन में ही चुन लिया था क्रिकेट का रास्ता
BJP की सरकार बनाने की आवश्यकता पर दिया जोर
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने झारखंड (Jharkhand) के मंत्री आलमगीर आलम की आलोचना करते हुए कहा कि जैसे औरंगजेब ने देश को लूटा था, वैसे ही आलमगीर आलम ने झारखंड के संसाधनों का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां संसाधनों का समुचित उपयोग हो रहा है और विकास कार्य हो रहे हैं. सीएम योगी ने झारखंड को भी विकास और खुशहाली के मार्ग पर लाने के लिए बीजेपी की सरकार बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
BJP की सुरक्षा नीति का जिक्र किया
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीजेपी की सुरक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने कभी देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके शासन में चीन भारत की सीमाओं पर आंखें दिखाता था, पर आज स्थिति बदल चुकी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार में भारतीय जवान सीमा पर डटकर गश्त कर रहे हैं और चीन को पीछे हटना पड़ा है. सीएम योगी ने बीजेपी द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे राज्य में खुशहाली और शांति कायम हुई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज भारत के खिलाफ कार्रवाई करने से डरता है, और आतंकवादी अपने ठिकानों में छिपे हुए हैं.
बालू तस्करी और माफिया राज पर किया प्रहार
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने झारखंड (Jharkhand) सरकार पर बालू की तस्करी में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के लोग घर बनाने के लिए बालू नहीं पा रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म करने के लिए बीजेपी सरकार द्वारा किए गए बुलडोजर अभियान का उदाहरण दिया और कहा कि बीजेपी की सरकार ही माफियाओं का खात्मा कर सकती है. उन्होंने आरजेडी और जेएमएम पर झूठे वादों के जरिए जनता को धोखा देने का आरोप भी लगाया.
राम मंदिर निर्माण से बढ़ा देश का गौरव
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को भारतीय संस्कृति का गौरव बताया. उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद रामलला के अयोध्या में स्थापित होने से देश का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने बीजेपी की योजनाओं के लाभों का उल्लेख करते हुए कहा कि 21 लाख परिवारों को पक्के मकान, मुफ्त बालू और युवाओं को भत्ता मिला है.
डबल इंजन की सरकार ही ला सकती है विकास
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे झारखंड (Jharkhand) में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार चुनें. उन्होंने कहा कि झारखंड का समुचित विकास और खुशहाली बीजेपी की सरकार में ही संभव है. सभा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव, अमित यादव समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधन किया और बीजेपी के प्रति समर्थन का आह्वान किया.