Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में जामताड़ा से इरफान अंसारी और रामगढ़ से ममता देवी को टिकट दिया गया है. पार्टी ने झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जो इस चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना रहे हैं.
Read More: Bigg Boss 2024: वायरल भाभी हेमा शर्मा का चौंकाने वाला एविक्शन, Salman Khan ने घरवालों को लगाई फटकार
कांग्रेस की पहली सूची में प्रमुख उम्मीदवार
बताते चले कि कांग्रेस की पहली सूची में जामताड़ा से इरफान अंसारी, रामगढ़ से ममता देवी, हजारीबाग से मुन्ना सिंह, जमशेदपुर पूर्व से डॉक्टर अजय कुमार, हटिया से अजय नाथ सहदेव और सिमडेगा से भूषण बारा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पार्टी ने यह सूची जारी कर अपनी चुनावी रणनीति को साफ कर दिया है. झारखंड (Jharkhand) चुनाव में कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है ताकि राज्य में मजबूत स्थिति हासिल की जा सके.
झारखंड चुनाव का खास महत्व
इस बार का झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव कई मायनों में विशेष है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में बने INDIA ब्लॉक भी सत्ता बनाए रखने के लिए जोर लगा रहे हैं. चुनावी मुकाबला काफी कड़ा है और दोनों ही प्रमुख दल अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ मैदान में हैं.
Read More: Bulandshahr: बुलंदशहर में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 6 की मौत, राहत कार्य में जुटी टीमें
मतदान और नतीजों की तारीखें
आपको बता दे कि झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को 43 सीटों पर होगा और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी और नतीजे घोषित होंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कुल 2,55,18,642 मतदाता हैं, जिनमें 1,29,97,325 पुरुष मतदाता और 1,25,20,910 महिला मतदाता शामिल हैं. महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी से इस चुनाव में उनकी भागीदारी अहम मानी जा रही है.
बीजेपी की चुनावी रणनीति
बीजेपी ने भी अपनी पहली सूची में 66 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने चंपाई सोरेन को सरायकेला विधानसभा सीट से टिकट दिया है, जो झारखंड (Jharkhand) मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा, बाबूलाल मरांडी को धनवार से चुनावी मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने जामताड़ा सीट से सीता सोरेन, कोडरमा से नीरा यादव, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, चाईबासा से गीता बलमुचू और छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां को टिकट दिया है.
मौजूदा कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा
झारखंड (Jharkhand) विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है, और इसलिए चुनाव 2024 के नवंबर-दिसंबर में कराए जाएंगे. पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था, जिसमें गठबंधन की सरकार ने सत्ता संभाली थी। इस बार का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक बड़ा मुकाबला होगा, जिसमें दोनों पार्टियां राज्य की सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी.
कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर
झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने मजबूत उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, और अब चुनावी माहौल गर्म हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी रणनीति और ताकत के साथ मैदान में उतर रही हैं, जिससे यह चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है.