Kota Student Suicide: राजस्थान के कोटा में कोचिंग के लिए जाने जाने वाले छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आखिर इसके पीछे कौन है जिम्मेदार? कोटा अब मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग के लिए नही फेमस रह गया, बल्कि छात्रों के सुसाइड के लिए बदनाम हो गया है।
ऐसे में राजस्थान के कोटा में स्टूडेंट सुसाइड का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहे 16 साल के छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र ने अपने पीजी कमरे के अंदर छत के पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
Read more :शराब घोटाला मामले में HC ने CBI को थमाया नोटिस,अगली सुनवाई के लिए तय हुई ये तारीख..
आत्महत्या का ये 13वां मामला
इस घटना के बारें में पुलिस ने जानकारी दी कि बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले संदीप कुमार कुर्मी पिछले दो सालों से कोटा में जेईई परीक्षा के लिए कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। वो महावीर नगर – III में एक पेइंग गेस्ट (पीजी) कमरे में रहता था। इस साल कोटा में आत्महत्या का ये 13वां मामला है। पिछले साल कोटा में 26 छात्रों ने आत्महत्या की थी।
Read more :युवक के काटने से सांप की मौत …,जानें क्या है पूरा मामला?
शव को मोर्चरी में रखवाया गया
वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि संदीप ने देर रात आत्महत्या की थी। जब सुबह संदीप के दोस्त उसके कमरे पर पहुंचे तो उसने देखा कि वो पंखा से लटका हुआ है। इसके बाद मकान मालिक ने महावीर नगर थाने की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया।पुलिस के मुताबिक, जिस पीजी में संदीप रह रहा था, वहां सीलिंग फैन पर कोई आत्महत्या रोधी उपकरण (एंटी हैंगिंग डिवाइस) नहीं लगा था।
Read more :T20 World Cup जीतने के बाद Team India का शानदार स्वागत,मुंबई में विजय परेड के दौरान कई प्रशंसक घायल
चाचा ने एक दिन पहले खाते में डलवाए थे रुपए
आपको बता दें कि इस घटना के बारें में मकान मालिक महेंद्र ने बताया कि संदीप रात को मैस से खाना खाकर आया था। इसके बाद वो अपने कमरे में चला गया। एक दिन पहले उसके चाचा ने उसके खाते में रुपए भी डलवाए थे।