Jayant Chaudhary News : अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण पर आज मोदी सरकार संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव लेकर आ रही है उससे पहले सदन में आज आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान पर धन्यवाद दिया और सरकार के समर्थन में कई बातें कही।जयंत चौधरी जब सदन में बोल रहे थे उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये कहते हुए आपत्ति जताई कि,जयंत चौधरी को किस नियम के तहत बोलने की अनुमति दी गई है.उन्होंने कहा कि,ये कोई एजेंडा नहीं है,आप कुछ को बोलने की अनुमति देते हैं और कुछ को बोलने की अनुमति नहीं देते हैं…कृपया नियम और व्यवस्था के बिंदु का पालन करें.कांग्रेस अध्यक्ष के इस तरह से बोलने पर बीजेपी उन पर हमलावर हो गई और पीयूष गोयल ने खड़गे के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
Read more : करोड़ों कर्मचारियों को EPFO का तोहफा,PF पर ब्याज दर बढ़ाया
पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष से की माफी की मांग
पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण पर सवाल उठाते हुए कहा कि,खड़गे जी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वो ठीक नहीं है.पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया है.कांग्रेस को आज जश्न मनाना चाहिए था कि,उनके पूर्व पीएम को पीएम मोदी ने सम्मानित किया है लेकिन दुर्भाग्य ये है कि,उनके सरनेम में गांधी नहीं था…नेहरु-गाँधी होता तो चल जाता..वो स्वयं को भारत रत्न देने में लगे हुए थे।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा,आज पूरा देश उनका गुणगान कर रहा है लेकिन नेता प्रतिपक्ष को पूर्व पीएम नरसिम्हा राव,चौधरी चरण सिंह और डॉ.एमएस स्वामीनाथन का अपमान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
Read more : सरकारी मीटिंग में DM और BDO के बीच कहासुनी,हुई हाथापाई और चला जूता
कांग्रेस पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री रुपाला
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे के सदन में दिए भाषण पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है इस दौरान सदन में उन्होंने कहा कि,आज कांग्रेस अध्यक्ष ने जिस तरह से सभापति के अधिकार को सदन में चुनौती दी है वो दुर्भाग्यपूर्ण है.ये कांग्रेस का असली चेहरा है,उन्हें लगता है कि,जिसे हमारी पार्टी से निकाल दिया गया उसे भारत रत्न कैसे मिल सकता है इन लोगों को सम्मान करना तो दूर,बधाई देने में भी इनके पेट में चूक आ रही है।
Read more : किसान आंदोलन की आहट पर प्रशासन अलर्ट,उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त एक्शन का अल्टीमेटम
सरकार की कार्यशैली में चौधरी चरण सिंह की झलक-जयंत चौधरी
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी आज सरकार के खेमे में सदन में बैठे नजर आए उन्होंने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए बीजेपी की जमकर तारीफ की और कहा कि,10 साल मैं विपक्ष में रहा अभी कुछ देर पहले ही इधर सत्ता पक्ष की तरफ बैठा हूं.उन्होंने कहा कि,मौजूदा सरकार की कार्यशैली में चौधरी चरण सिंह के विचारों की झलक दिखती है…एक जमीनी सरकार ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे सकती है,मुझे आज खुशी है और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी देता हूं।