Jaya Prada:बॉलिवुड अदाकारा कंगना रनौत के ऊपर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं सुप्रिया श्रीनेत इस समय अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण विवादों में घिरी हुई हैं। इतना ही नहीं इस टिप्पणी के बाद से राजनीतिक विवाद खड़ो हो गया। इस बीच कंगना रनौत के सपोर्ट करने के लिए अभिनेत्री से सांसद तक का सफर तय करने वाली जया प्रदा सामने आई है, उन्होनें कंगना को छोटी बहन बताते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इतना ही नहीं उन्होंने आजम खान और एस. टी. हसन जैसे नेताओं को भी अपने निशाने पर ले लिया है।
Read more :वित्त मंत्री के पास पैसों की किल्लत!चुनाव न लड़ने के पीछे की बताई वजह
“मैं उम्मीद करती हूं कि कंगना चुनाव में जीतकर आएं”
दरअसल रामपुर से 2 बार सांसद रहीं जया प्रदा ने कहा- , ‘मैं कंगना रनौत के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा करती हूं। कंगना मेरी छोटी बहन की तरह से हैं। और मैं उम्मीद करती हूं कि वह चुनाव में जीतकर आएं। पीएम मोदी महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं। वहीं कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों ही ठीक नहीं है।’
Read more :बढ़ती बेरोजगारी देश की बन रही प्रमुख समस्या?रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़ों का खुलासा
“मेरे खुद के साथ भी ऐसा हुआ”
इतना ही नहीं उन्होनें अपने पर हुए अभद्र टिप्पणी का भी जिक्र करते हुए कहा कि-“मेरे खुद के साथ भी ऐसा हुआ। जब मैं रामपुर से चुनाव लड़ रही थी तो मुझ पर अभद्र टिप्पणी की गई। आजम खान और एस टी हसन जैसे लोगों ने टिप्पणी की। मैं तो अभी भी एस टी हसन के खिलाफ मुरादाबाद में कानूनी लड़ाई लड़ रही हूं। यह बात केवल जया प्रदा या कंगना रनौत की ही नहीं है, बल्कि देश की सभी महिलाओं के सम्मान की बात है।’
Read more :‘ये कार्यपालिका का मामला,हम दखल नहीं दे सकते’दिल्ली HC से केजरीवाल को मिली राहत
क्या था मामला?
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में जया प्रदा को हार का सामना करना पड़ा था। आजम के जीतने के बाद मुरादाबाद के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान, सपा सांसद एसटी हसन, समेत अन्य नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि समारोह के दौरान जया प्रदा पर मंच से अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसका मामला कोर्ट में चल रहा है।