Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैण्ड के साथ हो रहे 2 टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है.बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है.आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबकि जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं.जसप्रीत बुमराह को तीन स्थानों का फायदा मिला है जहां उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
read more: NDA से हाथ मिलाने के बाद सीएम Nitish Kumar की पीएम मोदी से पहली मुलाकात
टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह 881 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं.इससे पहले इस स्थान पर अश्विन काबिज थे लेकिन उन्होंने अश्विन को पीछे छोड़कर ये स्थान हासिल कर लिया है.आपको यहां बता दें कि,टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर काबिज होने वाले जसप्रीत बुमराह भारत के चौथे गेंदबाज हैं इससे पहले केवल बिशन सिंह बेदी,रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जड़ेजा ही ये कारनामा कर पाए हैं।
3 पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंचे अश्विन
इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में बुमराह ने अब तक 15 विकेट लिए हैं और गेंदबाजों की लिस्ट में वो पहले नंबर पर चल रहे हैं.जसप्रीत बुमराह को इंग्लैण्ड के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के कारण टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है बुमराह 3 पायदान की छलांग लगाकर सीधे नंबर वन पर पहुंच गए हैं.बुमराह के बाद साउथ अफ्रीका के कगिसो रबादा दूसरे नंबर पर हैं जबकि भारत के रविचंद्रन अश्विन तीन पायदान नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.चौथा स्थान ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का है जबकि पांचवें स्थान पर जोस होजलवुड शामिल हैं।
बल्लेबाजों की लिस्ट में केन विलियमसन टॉप पर
वहीं अगर टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की बात करें तो इंग्लैण्ड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को रैंकिंग को फायदा मिला है.यशस्वी जायसवाल 37 स्थान चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं,शुभमन गिल ने भी अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की हैं उन्होंने 14 स्थान ऊपर चढ़कर 38वीं रैंकिंग हासिल की है.बल्लेबाजों की रैंकिंग में केन विलियमसन टॉप पर बने हुए हैं।
read more: Karnataka की कृष्णा नदी में मिली रामलला जैसी मूर्ति,क्या ये कोई चमत्कार?