Input : मयूरी
Independence Day : ना पूछो ज़माने को,क्या हमारी कहानी हैं ।हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं। मैं हुं आपके साथ स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनांए। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत आजाद हुआ था । अंग्रेजों ने भारत में दो सदी से भी ज्यादा शासन किया था15 अगस्त का दिन भारत के इतिहास के लिए सबसे खास दिनों में से एक है। ये दिन खुशियों के साथ-साथ उन लोगों को याद करने का भी दिन है। जिन्होंने भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर की थी और इसी कड़ी में आज हम आपको 15 अगस्त से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जो शायद आप नही जानते होंगे।
15 अगस्त 1947 को मिली थी आजादी
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं आज पूरा देश आज़ादी का जश्न बड़े ही धूम धाम से मना रहा है ,लेकिन आज की तारीख से जुड़ी हुई कई बातें हैं, जो शायद आपको भी पता नही होंगी तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस दिन से जुड़ी कुछ रोचक बातें जिसे आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के स्वाधीनता का नेतृत्व महात्मा गांधी जी ने किया था लेकिन जब भारत देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी जब गांधी जी इस खुशी के अवसर में मौजूद नहीं थे ।
Read more : मैनपुरी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान…
‘जन-गण-मन’ 1911 में ही लिखा गया था
महात्मा गांधी उस दिन दिल्ली से बहुत दूर थे, वे उस समय बंगाल के नोआखली में थे, जहां वे दो गुटों के बीच हिंसा को रोकने के लिए अनशन पर बैठे थे। वहीं आपना भारत 15 अगस्त को आजाद जरूर हो गया लेकिन उस समय उसका अपना कोई राष्ट्रगान नहीं था, हालांकि रवीन्द्रनाथ टैगोर ‘जन-गण-मन’ 1911 में ही लिख चुके थे, लेकिन यह राष्ट्रगान 1950 में ही बन पाया था।
रेडक्लिफ लाइन की घोषणा
आपको पता होगा कि हर बार 15 अगस्त के दिन लाल किले में ही झंडा फहराया जाता है, लेकिन 15 अगस्त 1947 को यह नहीं हुआ था । नेहरू जी ने 16 अगस्त को झंडा फहराया था, लोकसभा सचिवालय के एक शोध में ये बात बताई गई है। क्या आपको पता है।15 अगस्त तक भारत और पाकिस्तान एक ही थे, इनका विभाजन नहीं हुआ था, दोनों देशों के विभाजन का फैसला 17 अगस्त को किया गया था और इस दिन रेडक्लिफ लाइन की घोषणा की गई जो कि भारत और पाकिस्तान की सीमाओं को अलग करता है।
रेलवे ने कोलकाता में चलाई थी पहली ट्रेन
दे सलामी इस तिरंगे को,जिसमे तेरी शान है ।सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,जब तक दिल में जान है।तो चलिए आगे आपको कुछ और भी रोचक बातों से रुबरु करवाते है तो क्या आपको पता है कि 15 अगस्त भारत के अलावा तीन और देशों का स्वतंत्रता दिवस भी है । इस दिन दाक्षिण कोरिया, बहरीन और कांगों ये देश भी आजाद हुए थे।वहीं 15 अगस्त 1854 को ईस्ट इंडिया रेलवे ने कोलकाता से हुगली तक पहली यात्री ट्रेन चलाई थी साथ ही आपको बता दे।
महर्षि अरबिंदो घोष का जन्म
15 अगस्त 1519 को पनामा शहर बनाया गयाऔऱ 15 अगस्त 1772 को ईस्ट इंडिया कंपनी ने विभिन्न जिलों में अलग सिविल और आपराधिक अदालतों के गठन का फैसला लिया था साथ ही आपको बता दे। 15 अगस्त 1872 को ब्रिटिश राज से भारत को आजादी दिलाने में अहम योगदान देने वाले महर्षि अरबिंदो घोष का जन्म हुआ था। भारतीय राष्ट्रीय गान का पहला शब्द ‘जन गण मन अधिनायक जय हे’ भी 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर गाया गया था ।
लाल किले पर फहराया गया था
15 अगस्त 1765 को ब्रिटिश शासन के दौरान ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल, बिहार, और ओडिशा को अपने अधीन कर लिया था। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सबसे ज्यादा तीन स्थानों पर फ्लैग मार्च लिया जाता था – लाहौर, दिल्ली और कलकत्ता इसमें से दिल्ली में फ्लैग मार्च 15 अगस्त 1947 को हुआ थाऔर महात्मा गांधी ने आजादी के दिन, 15 अगस्त 1947 को राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के साथ राजघाट पर जाकर तिरंगा फहराया था। वहीं भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पहली बार 15 अगस्त, 1947 को भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा दिल्ली के लाल किले पर फहराया गया था।