Jammu&Kashmir News: रियासी आतंकी हमले और कठुआ में हुई सेना के जवानो के साथ दहशतगर्दों की मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात काफी संवेदनशील हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले चार दिनों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई चार मुठभेड़ों के बाद जम्मू-कश्मीर में हालतों का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक की। पइस बैथलक में पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात-चीत की। इस बैठक में प्रधानमंत्री को केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा संबंधी स्थिति और सशस्त्र बलों द्वारा किए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों से सम्बंधित पूरी जानकारी दी गई।
Read more: रंगदारी मामले में सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत, मामला दर्ज होने का बताया असली कारण
इन बातों का दिया निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से सशस्त्र बलों को आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा उपयोग करने की खुली छूट दी है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से इस विषय पर बात की और सुरक्षाबलों की तैनाती तथा आतंकवाद विरोधी अभियानों पर विचार विमर्श किया।
Read more: BJP ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए निकाला यह तोड़, विपक्ष परेशान
प्रधानमंत्री की शपथ के दौरान हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात-चीत की और जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई। यह दिल दहला देने वाली घटना उस वक्त हई जब दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे थे। हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस कायराना आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
Read more: राजनाथ सिंह ने फिर संभाला रक्षा मंत्रालय, आगामी लक्ष्यों के बारे में बताई ये बातें
पिछले 96 घंटों में चार मुठभेड़
पिछले 96 घंटों या यु कहे कि चार दिनों में यह डोडा में दूसरा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में चौथा हमला था। 9 जून को, आतंकवादियों ने रियासी जिले में एक बस में सफर कर रहे तीर्थयात्रियों पर हमला किया था। इस नरसंहार में नौ लोग मारे गए जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। उससे एक दिन पहले ही दक्षिण के कठुआ इलाके में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें पुलिस और सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। यह हमला शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुआ था। तीर्थयात्रियों से भरी 53 सीटों वाली बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी।
Read More: शपथ के बाद सीएम मांझी का बड़ा ऐलान,जगन्नाथ मंदिर के खुले द्वार
अमेरिकी असॉल्ट राइफल का प्रयोग
आतंकियों ने हमले में एम4 कार्बाइन का इस्तेमाल किया था। ये असॉल्ट राइफलें 1980 के दशक में अमेरिका द्वारा बनाई थीं और दुनिया भर की सेनाओं ने बड़े पैमाने पर इसका प्रयोग किया है। पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स और सिंध पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट ने भी इसके एक वैरिएंट का इस्तेमाल किया है।