Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी कश्मीरी पंडित की हत्या की वारदात में शामिल था।
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दे कि शोपियां जिले के अलशिपोरा में सुरक्षाबलों ने आज तड़के दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए दोनों आतंकियों में से एक आतंकी कश्मीरी पंडित की हत्या की वारदात में शामिल था। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले के अलशिपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान मंगलवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई। जवाबी कार्वाई में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी…
कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दो आतंकवादी मारे गए। तलाश अभियान जारी है।’’ पुलिस ने दावा किया कि लश्कर-ए-तैयबा के मारे गए दो आतंकवादियों में से एक इस साल की शुरुआत में बैंक सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।
Read more: पंजाब में पराली जलाने के चौंकाने वाले आंकड़े आये सामने..
हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी किए थे ढेर…
बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस ने बताया था कि इन आतंकियों की पहचान बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई और दोनों ही कुलगाम के रहने वाले थे। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया था, कि इन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई थी जब सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के कुज्जर में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करके इनकी घेराबंदी की थी।
इसी साल हुई थी कश्मीरी पंडित की हत्या…
गौरतलब है कि इसी साल 26 फरवरी को पुलवामा जिले के अच्छन इलाके में आतंकियों ने पत्नी के साथ बाजार जाते समय कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। इसको लेकर जम्मू में भारी रोष प्रदर्शन हुआ था। हिंदू संगठनों ने घाटी में विरोध प्रदर्शन किया था।