Jammu&Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। घाटी में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं की रैलियां भी शुरु हो गई हैं। इस बीच नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर वार पलटवार का भी खूब दौर देखा जा रहा है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आए और बाहर आते ही पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।
Read more: Mathura: BJP विधायक पूरन प्रकाश और सपा के पूर्व MLA आरिफ अनवर से ED ने की पूछताछ, जानें पूरा मामला
बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद की रिहाई
इंजीनियर राशिद ने कहा,मैं कश्मीर और कश्मीरी को संदेश देना चाहता हूं कि हम बिल्कुल कमजोर नहीं है कश्मीर के लोगों की चुनाव में जीत होगी। पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2019 को जो फैसले लिए थे वो हमें बिल्कुल मंजूर नहीं है। मुझे चाहे तिहाड़ भेजो और चाहे जहां भी भेजो लेकिन जीत हमारी ही होगी।
Read more: UP News:मैनपुरी में बारिश ने मचाई तबाही! भरभरा कर गिरी दीवार, पांच लोगों की मौत…दो बच्चे भी शामिल
जेल से छूटकर आते ही पीएम मोदी पर बोला हमला
नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी को अपने निशाने पर लेते हुए राशिद ने कहा,कश्मीरियत की बात करने वाले नेताओं की लड़ाई सत्ता के लिए है जबकि मेरी लड़ाई जनता की भलाई और कश्मीर के लिए है। मेरी लड़ाई उमर अब्दुल्ला से बड़ी है वह अपने पिता की कुर्सी की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं और मैं जनता के लिए लड़ रहा हूं। आपको बता दें कि,इंजीनियर राशिद को 2017 में टेरर फंडिंग में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया था। साल 2019 में इंजीनियर राशिद को जेल भेजा गया था जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे।
Read more: Haryana Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची,अब तक 86 नाम घोषित
2 लाख रुपये के मुचलके पर मिली रिहाई
जम्मू-विधानसभा चुनाव से पहले इंजीनियर राशिद को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने मंगलवार को 2 लाख के निजी मुचलके और इतनी ही रकम की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने सांसद पर कुछ शर्ते भी लगाई हैं इन शर्तों के अनुसार मामले पर मीडिया से बात करने की उनको मनाही है। हालांकि इंजीनियर राशिद ने जेल से बाहर आते ही एक बार फिर से कश्मीर के लोगों का खुद को शुभचिंतक बताते हुए केंद्र सरकार द्वारा आर्टिकल 370 को समाप्त किए जाने को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।
Read more: Lucknow: हरमिलाप टावर हादसे के बाद LDA की बड़ी कार्रवाई, Gomti Nagar में 6 व्यावसायिक इमारतें की सील
आर्टिकल 370 के खिलाफ सरकार पर साधा निशाना
इंजीनियर राशिद ने कहा,मैं शपथ लेता हूं कि,मोदी जी ने जो नया कश्मीर की धारणा बनाई है। जिसे लोगों ने नकार दिया है उसके खिलाफ मैं लड़ाई लडूंगा पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2019 को जो किया उसे लोगों ने खारिज कर दिया है।इंजीनियर राशिद ने आगे कहा,मैं कश्मीर में हमेशा के लिए शांति लाना चाहता हूं और यह साबित करना चाहता हूं कि,कश्मीर पत्थरबाज नहीं है लेकिन हम अपने राजनीतिक अधिकारों के साथ कोई समझौता भी नहीं करेंगे।
Read more: Bangladesh में हिंदू समुदाय के खिलाफ नया तुगलकी फरमान, अजान के समय हिंदू पूजा-पाठ पर प्रतिबंध