Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर से एक हैरान कर देने वाला ममाला सामने आया है। बता दे कि जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नरला इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। वहीं इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया, जबकि सेना का एक जवान इसमें शहीद हो गया। इसके साथ ही मुठभेड़ में भारतीय सेना के फीमेल लेब्रोडोर डॉग की भी मौत हो गई है। वहीं सूत्रों के मुताबिक अभी दो-तीन आतंकी फंसे हुए हैं।
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की
पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को राजौरी जिले के नरला इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर सुरक्षाबल पहुंच गए। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
Read more : NABARD Sarkari Job: असिस्टेंट मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
तीन अन्य हुए घायल
राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ वहीं एक आतंकी अब तक मारा जा चुका है,सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में सेना का कुत्ता भी शहीद हो गया।वहीं एक पुलिस एसपीओ समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक अभी दो-तीन आतंकी फंसे हुए हैं।
इस मुठभेड़ में शहीद सेना की पहचान 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही जसविंदर सिंह के तौर पर हुई है। बता दे कि मुठभेड़ में घायल तीन सुरक्षाकर्मियों की पहचान सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ (एसपीओ), कांस्टेबल मोहम्मद रफीक और कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल के रुप में हुई है।
Read more : जिला स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक : डेंगू सहित अन्य मामलो पर दिया गया जोर
सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
रिपोर्ट के अनुसार जम्मू जोन के राजोरी के नारला गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस गोलाबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है। इसके साथ ही सेना और जम्मू-कश्मीर एसओजी संयुक्त रूप से इस मुठभेड़ में शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को तरेडू के जंगली इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया था।