Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। शनिवार से ही बारामुल्ला, श्रीनगर और किश्तवाड़ जिलों में सुरक्षा बल सक्रिय हैं, जिसमें कई इलाकों में मुठभेड़ें हुई हैं। पिछले 48 घंटों में घाटी और जम्मू क्षेत्र में चार अलग-अलग मुठभेड़ें दर्ज की गईं, जिनमें सेना के कई जवान घायल हो गए। इन घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
Read more: Bijnor Triple Murder: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
किश्तवाड़ में सेना के जवान घायल
किश्तवाड़ के चास इलाके में रविवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के विशेष बल के चार जवान घायल हो गए। इनमें से तीन जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मुठभेड़ के दौरान पैरा स्पेशल फोर्स के राकेश कुमार शहीद हो गए है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया है, जिसमें 3-4 आतंकियों का एक समूह फंसा हुआ माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि यही आतंकी समूह शुक्रवार को गांव के दो रक्षा गार्डों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाके में अभी भी अभियान जारी है।
सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा
श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने निशात इलाके के इशबार गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया है। माना जा रहा है कि जबरवान पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में कम से कम तीन आतंकी फंसे हुए हैं। रविवार सुबह 9 बजे के आसपास भारी गोलीबारी और विस्फोट की आवाजें सुनी गईं, जो लगभग 45 मिनट तक चलीं। हालांकि, अब तक इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है और तलाशी अभियान जारी है।
बारामुल्ला के सोपोर में चल रहा है तलाशी अभियान
बारामुल्ला जिले के सोपोर इलाके के रामपुरा में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया है। शनिवार रात को सुरक्षाबलों की नजर से चकमा देकर भागे दो आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान एक अज्ञात आतंकी मारा गया और बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।
Read more; Mohit custodial case: राज्य मानवाधिकार आयोग ने तलब की मोहित पांडेय हत्याकांड की रिपोर्ट
बांदीपोरा और सागीपोरा में आतंकी ढेर
पिछले तीन दिनों में उत्तरी कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। शुक्रवार को बांदीपोरा में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि सोपोर के सागीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं, जिससे आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है।
कश्मीर घाटी में सुरक्षा कड़ी
सुरक्षा बलों ने आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कश्मीर घाटी में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। बारामुल्ला, श्रीनगर और किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद घाटी में सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। पुलिस और सेना ने आतंकियों के संभावित ठिकानों पर नज़र रखते हुए सघन तलाशी अभियान जारी रखा है।
Read more; UP By Election: “माफिया का प्रोडक्शन हाउस है सपा…” फूलपुर में गरजे CM योगी