Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। आज सुबह से जारी इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बीती रात साढ़े 11 बजे यह मुठभेड़ शुरू हुई थी, जब लोलाब वन क्षेत्र में आतंकियों की हलचल की खबर मिलते ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी, जिससे मुठभेड़ और तेज हो गई।
बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर, दो जवान घायल
इससे पहले बांदीपोरा जिले के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मुठभेड़ के दौरान सेना और सीआरपीएफ के एक-एक जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। इसी बीच आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
Read more: Sharda Sinha News: नहीं रहीं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
श्रीनगर में किया था ग्रेनेड हमला
हाल ही में श्रीनगर के खानयार में हुई मुठभेड़ में भी एक आतंकी मारा गया था और चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। इस घटना के बाद श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ, जिसमें करीब दस लोग घायल हो गए। अक्टूबर और नवंबर में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है। इस महीने की यह पांचवीं मुठभेड़ है, जिसमें सुरक्षा बलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ है।
कश्मीर में बढ़ता आतंकवाद
इन घटनाओं के बीच जम्मू-कश्मीर में कई नए और पुराने आतंकवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं। इनके बढ़ते हमले सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए हैं। कुपवाड़ा, बांदीपोरा और श्रीनगर जैसी जगहों पर आतंकियों की मौजूदगी सुरक्षा बलों के लिए अलर्ट का कारण बन चुकी है।