Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने केंद्रशासित प्रदेश में 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा, जबकि चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
Read More: National Film Awards: नित्या मेनन और मानसी पारेख ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार…
चुनाव प्रक्रिया और मतदाता जानकारी
आपको बता दे कि चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 74 सीटें सामान्य वर्ग के लिए, 7 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए, और 9 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं. कुल 87.09 लाख मतदाताओं में 42.6 लाख महिलाएं शामिल हैं. चुनाव आयोग ने विशेष रूप से कश्मीरी प्रवासियों के लिए दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में विशेष मतदान केंद्र बनाए हैं.
चुनाव की तैयारी और जनता का उत्साह
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के दौरान, जनता में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. लोगों ने बढ़-चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की इच्छा जाहिर की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे अपने भविष्य को खुद से निर्धारित करना चाहते हैं. चुनाव आयुक्त ने कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर जो लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं, वो जम्हूरियत की ताकत थी। जम्मू-कश्मीर की जनता ने बुलेट के बजाय बैलेट को चुना.”
जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद क्या बदलाव आए?
बताते चले कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. 2014 में आखिरी विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें कुल 87 सीटें थीं, जिनमें से 4 सीटें लद्दाख की थीं. जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. साथ ही, राज्य सरकार का कार्यकाल अब 6 साल से घटकर 5 साल का कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था, और चुनाव आयोग ने 30 सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का आदेश दिया था.
Read More: UP उपचुनाव से पहले Akhilesh Yadav का बड़ा दांव! चुनाव आयोग के पास जाएगी सपा