Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए घोषणा की कि जो भी आतंकियों को पनाह देगा, उसके घर पर बुलडोजर चलेगा। उन्होंने इसे न्यायसंगत बताते हुए स्पष्ट किया कि प्रशासन जम्मू-कश्मीर से आतंक और उसकी जड़ों को खत्म करने का संकल्प ले चुका है। बारामूला में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “हम आतंकियों और उनके इकोसिस्टम का पूरी तरह से खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Read more; Jammu Kashmir Encounter: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर
श्रीनगर में हुए हमलों की निंदा
उपराज्यपाल ने हाल ही में श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमलों और प्रवासी मजदूरों पर हमलों की निंदा करते हुए कहा कि कुछ लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी शक्तियों के इशारे पर लोग जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि प्रशासन का कर्तव्य ही नहीं, बल्कि जनता की जिम्मेदारी भी है कि वे ऐसे तत्वों की पहचान कर उन्हें समाज से अलग करें।
जनता और प्रशासन के मिलकर काम करने का किया आह्वान
एलजी सिन्हा ने कहा कि यदि जनता और प्रशासन मिलकर काम करें तो आतंकवाद यहां एक वर्ष से ज्यादा नहीं टिक पाएगा। उन्होंने कहा कि बीते चार सालों में आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई का जिम्मा सुरक्षाबलों को सौंपा गया है। निर्दोष लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा, लेकिन अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
आतंकी मददगारों का घर गिराने की दी चेतावनी
मनोज सिन्हा ने सख्त लहजे में कहा कि निर्दोषों की जान लेने वाले और आतंक फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी आतंकियों की मदद करेगा, उनका घर गिराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कठोर कार्रवाई पर कुछ लोग शोर मचाएंगे और इसे अन्याय कहेंगे, लेकिन असल में यही सच्चा न्याय है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ रहा है और ऐसे तत्वों के लिए किसी प्रकार की सहिष्णुता नहीं दिखाई जाएगी।
युवाओं से सही दिशा में आगे बढ़ने की अपील
उपराज्यपाल ने युवाओं से कट्टरता और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा भी एक चुनौती है और इससे मुक्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति से युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा मिल सकेगी, जिससे वे अपने और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ सकेंगे।
Read more: Sharda Sinha News: नहीं रहीं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
युवाओं के लिए उपलब्ध होंगे नए अवसर
मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवा रचनात्मकता और शक्ति का प्रतीक हैं, और उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार कई नए अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के युवाओं की उम्मीदों को साकार करने का प्रयास हो रहा है। कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने युवा अचीवर और समाजसेवियों को सम्मानित भी किया।