जालौन संवाददाता: राजकुमार दोहरे
Jalaun: जालौन की थाना डकोर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को 14 भारी मात्रा में निर्मित अवैध असलहा के साथ असलाह बनाने के उपकरण भी भरी मात्रा में बरामद किए है. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.
Read More: DDA ने रैट माइनर का घर किया ध्वस्त,विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा
अभियुक्त को तमंचा बनाते हुए किया गिरफ्तार
जालौन पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए देर रात चेकिंग अभियान चलाया जाता है. जिसमें डकोर थाना टीम को मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम डकोर के पास सरसो के खेत से एक अभियुक्त को तमंचा बनाते हुये गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध-निर्मित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना डकोर में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया की अभियुक्त से पूछताछ में बताया कि अवैध शस्त्र बनाने के बाद आस-पास के क्षेत्रों में बेच देता हूं, उससे जो धन प्राप्त होता है, उससे मैं अपनी जरूरतों को पूरा करता हूं. पकड़ा गया अभियुक्त थाना कोंच का रहने वाला है और इससे जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है.
Read More: Polytechnic प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए आज आखिरी दिन,जाने क्या है पूरी प्रकिया..