Ram mandir: अयोध्या में स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें आमिर नाम के जैश-ए-मोहम्मद आतंकी को यह कहते सुना जा रहा है कि “हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है। तो अब इसे बम से उड़ा दिया जाएगा।” आतंकी ने आगे कहा कि हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं और अब इस मंदिर को गिराना ही होगा।
Read more: मेडिकल जाँच के समय पत्नी सुनीता की मौजूदगी के लिए अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से मांगी अनुमति
पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
ऐसा पहली बार नहीं है जब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अयोध्या स्थित राम मंदिर पर हमले की धमकी दी हो। इससे पहले भी साल 2023 में यहां धमाका करने की धमकी दी गयी थी, हालांकि बाद में यह धमकी फर्जी साबित हुई थी। वहीं, 5 जुलाई 2005 को जैश-ए-मोहम्मद ने अयोध्या में हमला किया था। अब एक बार फिर अयोध्या में आतंकी हमले का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है और मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से देश में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। बीते दिनों ही जम्मू-कश्मीर में भी एक आतंकी हमला हुआ है। पिछले पांच दिनों में तीन आतंकी हमले हुए हैं। जिसमे कई मासूमों ने अपनी जान गवा दी। पहला हमला रियासी में, दूसरा कठुआ में और तीसरा डोडा में हुआ है। लगातार हो रहे आतंकी हमलों ने सुरक्षा एजेंसियों की भी परेशानी बढ़ा दी है।
Read More: लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर बदला JDU का रुख, के.सी त्यागी ने कही ये बात
राम मंदिर का इतिहास और महत्व
अयोध्या का राम मंदिर भारतीय संस्कृति और धर्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यह मंदिर भगवान राम के जन्मस्थान पर स्थित है और हिंदू धर्म में इसकी अत्यधिक मान्यता है। साल 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद यह स्थल विवाद का केंद्र बन गया था। इसके बाद लंबे समय तक चले कानूनी विवाद के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को मंदिर का शिलान्यास किया गया। 22 जनवरी 2024 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस भव्य और विशाल उद्घाटन किया गया। यह मंदिर पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है। इस मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊँचाई 161 फीट है। यही नहीं रामलला की मन मोह देने वाली श्यामल रंग की मूर्ति अपने आप में कला का एक बेहरीन उदहारण है।