Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. खासतौर पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर वह अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में रहने वाली जैकलीन को फिर से समन भेजा गया. जैकलिन फर्नांडीज के वकील प्रशांत पाटिल ईडी के हेडक्वार्टर पहुंचें हैं.
Read More: Unnao सड़क हादसे पर BJP को जिम्मेदार ठहराते हुए अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
क्या बोले जैकलीन फर्नांडिस के वकील ?
बताते चले कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में ईडी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. वकील ने कहा कि आज दोपहर ढ़ाई बजे तक ईडी की तरफ से मेल आएगा, जिसमें वो जैकलीन को पेश होने का दिन और समय बताएंगे. आगे उन्होनें कहा कि अगर ईडी आज ही पेश होने के लिए कहेंगी,तो जैकलीन आज ही ईडी हेडक्वार्टर में पेश होंगी.
सुकेश चंद्रशेखर को जमानत, जैकलीन की पूछताछ जारी
हाल ही में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली है, लेकिन अन्य मामलों के चलते वह अभी भी तिहाड़ जेल में बंद है. इस मामले में जैकलीन फर्नांडीस का नाम भी विवादों में रहा है और पिछले 2-3 साल से वह लगातार ED के दफ्तर और कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं. बुधवार को ED ने जैकलीन को फिर से समन भेजा है.
जैकलीन और सुकेश का रिलेशनशिप
आपको बता दे कि इस मामले की जांच के दौरान जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर संग रिलेशनशिप की बात भी कबूली थी. साल 2022 में इस मामले को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन पेश हो चुकी हैं. इस विवाद के कारण उनके एक्टिंग करियर पर भी असर पड़ा है.
मनी लॉन्ड्रिंग में सहयोगी होने का आरोप
दरअसल, ईडी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के चंद्रशेखर से संबंध और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जांच करना चाहती है. वहीं, जैकलीन (Jacqueline Fernandez) पर चंद्रशेखर से गिफ्ट लेने का भी आरोप है. जो जबरन वसूली के पैसे से खरीदे गए थे. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग में सहयोगी होने का भी आरोप है. हालांकि, सुकेश चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने का आरोप है.