Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अपने शुरुआती पांच दिनों में जबरदस्त कमाई की है और छुट्टियों का भरपूर फायदा उठाया है।
Read More: Bank Janardhan Dies:कन्नड़ अभिनेता बैंक जनार्दन का निधन… 77 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
अंबेडकर जयंती पर बढ़ सकती है कमाई
आज 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है और माना जा रहा है कि इस छुट्टी का फायदा भी फिल्म को मिलेगा। हालांकि, आज की कमाई के फाइनल आंकड़े देर रात तक सामने आएंगे। लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता दिखाई दे रहा है।
पहले चार दिनों में 40.62 करोड़ की कमाई
ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.95 करोड़ और चौथे दिन यानी रविवार को 14.05 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इस तरह चार दिनों में फिल्म ने कुल 40.62 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
पांचवे दिन भी बना रहा जलवा
फिल्म की कमाई का सिलसिला पांचवें दिन भी जारी रहा। सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार शाम 5:10 बजे तक 3.59 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल कलेक्शन 44.21 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव संभव है।
‘बॉर्डर’ का रिकॉर्ड टूटा
फिल्म ‘जाट’ ने सनी देओल की 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। ‘बॉर्डर’ ने 39.46 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब सबकी नजरें इस पर हैं कि क्या ‘जाट’ सनी देओल की दूसरी सुपरहिट फिल्मों ‘यमला पगला दीवाना’ (55.28 करोड़) और ‘गदर’ (76.88 करोड़) का रिकॉर्ड भी तोड़ पाएगी।
दक्षिण भारतीय निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने किया निर्देशन
‘जाट’ को साउथ के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी है और इसका बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं और उनके जबरदस्त एक्शन और डायलॉग्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
रणदीप हुड्डा और अन्य कलाकारों की परफॉर्मेंस को सराहना
फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का किरदार निभाया है और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इसके अलावा ‘छावा’ में कवि कलेश का रोल निभा चुके विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, सैयामी खेर और राम्या कृष्णन भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Read More: Salman Khan Death Threat: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, वर्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला