Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल की फिल्म जाट को 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। पहले दिन फिल्म ने शानदार 9.62 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि दूसरे दिन गिरावट आई और कलेक्शन घटकर 7 करोड़ हो गया। लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने जोरदार वापसी की और 9.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो पहले दिन से भी ज्यादा रहा।
चौथे दिन बन सकता है बड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दे कि, अब जब फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं, तो शुरुआती आंकड़े दर्शाते हैं कि जाट आज अपना सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज कर सकती है। सैक्निल्क के अनुसार, चौथे दिन दोपहर 4:15 बजे तक फिल्म 6.87 करोड़ रुपये कमा चुकी थी। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 33.24 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं और फाइनल नंबर आने पर बदलाव संभव है।
पिछली 9 फिल्मों को ‘जाट’ ने पछाड़ा
सनी देओल ने साल 2015 से लेकर अब तक कुल 11 फिल्में की हैं। इनमें से दो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में ‘घायल वन्स अगेन’ (35.7 करोड़) और ‘गदर 2’ (525.45 करोड़) रही हैं। लेकिन जाट ने अपने 4 दिन में ही उनकी बाकी 9 फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है, जो 15 करोड़ रुपये के अंदर ही सिमट गई थीं।
2025 की कई फिल्मों को पीछे छोड़ा
2025 में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की लिस्ट में जाट तेजी से ऊपर चढ़ रही है। अब तक ये फिल्म छावा (600 करोड़+), सिकंदर (108.62 करोड़) और स्काई फोर्स (112.75 करोड़) को छोड़कर सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन से आगे निकल चुकी है। इनमें देवा (33.9 करोड़), द डिप्लोमैट (35.9 करोड़), आजाद (6.35 करोड़) जैसी 9 फिल्में शामिल हैं।
मेगा बजट और स्टारकास्ट ने बढ़ाया क्रेज
फिल्म जाट को मैथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है, जो पुष्पा 2 और गुड बैड अग्ली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसका बजट 100 करोड़ रुपये बताया गया है। डायरेक्शन साउथ के हिट डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह विलेन के रूप में नजर आते हैं। साथ ही रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्णन, सैयामी खेर और जगपति बाबू भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
Read More: Sikandar Box Office Collection Day 13: ‘सिकंदर’ की चमक फीकी क्यों पड़ी? बॉक्स ऑफिस पर तोड़ी उम्मीदें