ITBP Telecommunication Recruitment 2024: अगर आप को भी है सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश, तो अभ्यर्थीयों को मिलने जा रहा है सुनहरा अवसर (golden opportunity) दरअसल, बात ये है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस Indo-Tibetan Border Police (ITBP) ने भर्ती 2024 के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है, जिसमे कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए कुल 526 सीटों को भरना है। इसमें सभी प्रत्याशी15 नवंबर से official website (itbpolice.nic.in) पर अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इसकी Application Window 14 दिसंबर तक ही खुली रहेगी। इसमें 526 सीटों में से 447 पुरुष प्रत्याशियों के लिए एवं 79 महिला प्रत्याशियों के लिए निर्धारित की गयी हैं।
Read More: Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए NCP की दूसरी सूची जारी, 22 उम्मीदवारों का ऐलान
ITBP में 526 सीटों पर होगी भर्ती
ITBP की Official Notification 22 अक्टूबर को Telecommunication 2024 की सूचना जारी की थी। इसमें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 15 नवंबर 2024 और अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 की निर्धारित की गयी है।आपको बता दे कि, इस सूचना की जानकारी रोजगार समाचार पत्र (Employment News Paper) में प्रकाशित हुई थी, जिसमें सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों के लिए 526 सीटों का आदेश हुआ था
क्या-क्या होनी चाहिए योग्यताएं?
सब इंस्पेक्टर सीटों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 25 साल के मध्य होनी चाहिए।
हेड कांस्टेबल सीटों के लिए आयु सीमा 18 साल से 25 होनी चाहिए।
कांस्टेबल की सीटों के लिए उनकी उम्र 18 साल से 23 साल होनी चाहिए।
Reserved Category के लिए आयु में छूट
आपको बता दें कि,सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा पर छूट दी जाएगी इसके साथ Educational qualification देखे तो सब-इंस्पेक्टर के लिए B.Sc., B.Tech एवं BCA की डिग्री होना जरूरी है यहां तक की हेड कांस्टेबल पद के लिए 12वीं पास के साथ ही PCM, ITI एवं Diploma में Engineering होना आवयश्क है।
कितने चरणों में होगी चयन प्रक्रिया?
ITBP भर्ती के लिए चयन प्रकिया के चरण होंगे और इसमें सभी Candidates को आगे बढ़ने के लिए इन चरणों को पास करना होगा जिसमें शारीरिक दक्षता (Proficiency Test) परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण Physical Test), लिखित परीक्षा (Written Exam), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification), चिकित्सा परीक्षण (Medical Test) होंगे।
वेतन सूचना
ITBP भर्ती 2024 के लिए हर पद के अनुसार अलग-अलग वेतन होगा सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए वेतन 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होता है।हेड कांस्टेबल पद के लिए वेतन 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये के बीच होता है जबकि कांस्टेबल के लिए वेतन 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक होता है।
कैसे होगी आवेदन प्रकिया?
पहले आपको ITBP की official website पर जाना होगा। जिसमें वेबसाइट पर भर्तियों से संबंधित सारी नई जानकारी उपलब्ध होगी।भर्ती की सूचना को ध्यान से पढ़ें। इसमें पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।
सूचना में दिए गए निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमें आवेदन करते समय सभी जरूरी जानकारी भरें एवं मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।अगर आवेदन शुल्क उचित है तो उसे निर्धारित तरीके से जमा करें आवेदन जमा करने के बाद प्रिंट निकालकर रख लें।