Flights for Lakshadweep: 2 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप दौरे पर गए थे। उस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप समुद्र तट का एक वीडियों बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया था। जिसके बाद से ही भारत और मालदीव के रिश्तों में काफी ज्यादा नोक झोंक देखने को मिल रही है। पीएम मोदी के दौरे के बाद से लक्षद्वीप और मालदीव सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड करने लगा और फिर धीरे धीरे बॉयकॉट मालदीव का हैशटैग चलने लगा, जिसके बाद से देशभर पर्यटक अब मालदीव के बजाय लक्षद्वीप जाना पसंद कर रहे है।
read more: तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज,भारत की अफगानिस्तान से होगी भिडंत
इन जगहों के लिए उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया
राम मंदिर भी इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, क्योंकि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे है। ऐसे में 22 जमनरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले लोगों की अयोध्या के लिए भी उड़ानों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। इन्ही मांगों को देखते हुए सस्ती हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट के चेयरमैन और सीईओ अजय सिंह ने इन जगहों के लिए उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक अजय सिंह ने कहा कि उनकी लो कॉस्ट एयरलाइंस जल्द ही लक्षद्वीप आईलैंड के लिए फ्लाइट्स शुरू करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या के लिए भी जल्द ही उड़ानें शुरू करने की बात कही है। यह सभी ऐलान एयरलाइंस की सालाना आम बैठक (AGM) के दौरान किए गए हैं।
केंद्र शासित प्रदेश के लिए अपनी उड़ान शुरू करने जा रही
बुधवार को अजय सिंह ने कंपनी की AGM में शेयरधारकों से कहा पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे और भारत और मालदीव के विवाद के बीच आईलैंड के लिए सर्च वॉल्यूम में कई गुना तक की बढ़त देखी जा रही है। ऐसे में सैलानियों के बीच लक्षद्वीप के लिए उड़ान की मांग को देखते हुए एयरलाइंस ने कनेक्टिविटी योजना के तहत अधिकार का इस्तेमाल करते हुए केंद्र शासित प्रदेश के लिए अपनी उड़ान शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अयोध्या के लिए उड़ान के लिए मांग को देखते हुए यहां के लिए भी फ्लाइट ऑपरेशन को शुरू करने की बात कही है।
फंड को एयरलाइंस के विकास के लिए इस्तेमाल करेंगे
लक्षद्वीप और अयोध्या के लिए फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने के साथ ही सीईओ ने शेयरधारकों को यह भी जानकारी दी है कि वह स्पाइसजेट की ग्रोथ के लिए 2,250 करोड़ रुपये के फंड को एयरलाइंस के विकास के लिए इस्तेमाल करेंगे। इस आर्थिक मदद से एयरलाइंस को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
read more: एक दूजे के हुए Ira Khan and Nupur Shikhare,क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से रचाई शादी