Brij Bhushan Singh : उत्तर प्रदेश में गोंडा के करनैलगंज में बुधवार सुबह भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे व करन भूषण के काफिले से एक्सीडेंट होने के वजह से दो युवक की मौत हो गई।
दरअसल कैसरगंज के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिल में शामिल एक कार ने बुधवार को तीन लोगों को कुचल दिया था, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। अब ये इस मामल पर बृजभूषण शरण सिंह ने सफाई पेश की।
Read more : डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 मामलों में दोषी करार,जानें कितने सालों की हो सकती है सजा?
महिला पत्रकार ने किया सवाल तो भड़क गए बृजभूषण
एक महिला पत्रकार के दौरान पूछे गए करण के काफिले से होने वाले एक्सीडेंट के सवाल पर बृजभूषण भड़क गए , साथ ही उन्होंने चिल्लाते हुए महिला पत्रकार से घर आने को कहा। जिसके बाद भी बिना डरे महिला पत्रकार लगतार उनसे सवाल पर सवाल कर रही थी। जिसके बाद मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए बृजभूषण ने कहा कि दुर्घटना बेहद दु:खद है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी करणभूषण सिंह की नहीं है।
इसकी जिम्मेदारी ड्राइवर लवकुश लेगा, जो गाड़ी चला रहा था। वह हाजिर हो चुका है। बृजभूषण ने कहा कि करण के काफिले में चार-पांच गाड़ियां थीं। जब दुर्घटना हुई है तो मेरे बेटे की गाड़ी तीन किलोमीटर आगे जा चुकी थी। दुर्घटना के वक्त मृत युवक पहले एक महिला से टकराए, उसके बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एसयूवी से टकराई गई। करण के काफिले की गाड़ी होने के सवाल पर बृजभूषण भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप ही फैसला कर लीजिए, अपराधी बना दो।
Read more : BJP को किस राज्य में कितनी सीटें मिल सकती?राजनीतिक विश्लेषक ने कर दी भविष्यवाणी..
“मेरी गाड़ी और एक्सीडेंट वाली गाड़ी में 4-5 किलोमीटर का फासला था”
इस दौरान अब पूरे मामले पर खुद करण भूषण सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी और जिस कार से टक्कर हुई दोनों में करीब-करीब 4 से 5 किमी की दूरी थी। आपको बता देम कि बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण शरण सिंह ने कहा, ‘वह एक दुखद घटना थी। हम 3-4 गाड़ियों से एक कार्यक्रम में जा रहे थे
मेरे पास फोन आया था कि कोई दुर्घटना हुई है जिसमें 2 लोग मर गए हैं। मैं भी सदमे में था। मैंने उसके बाद एक गाड़ी मौके पर भेजी कि देखो क्या हुआ.’ ‘उन्होंने बताया, ‘एक महिला सड़क पार कर रही थी। वो बच्चे बाइक से आ रहे थे। उनकी भी गलती नहीं थी। बाइक डिसबेलेंस होकर गिर पड़ी। बाइक लेफ्ट साइड में गिर गई और जैसे ही बाइक गिरी वैसे ही दुर्घटना हो गई। मेरी गाड़ी और वो गाड़ी जिससे एक्सीडेंट हुआ दोनों में 4-5 किलोमीटर का फासला था।’
Read more : जाह्नवी कपूर के क्रिकेट प्रैक्टिस के वीडियो पर यूजर ने उड़ाया चोट का मजाक,एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
“मीडिया में मेरी गलत छवि बनाई जा रही है”
उन्होंने आगे कहा कि ‘महिला से डिसबेलेंस होकर वो लड़के बाइक से गिरे थे और फिर हमारे काफिले की गाड़ी जितना कोशिश कर सकती थी उतना उसने बचाने का प्रयास किया. लेकिन वो सुनियोजित नहीं था। कह सकते हैं जिसका जितना लिखा होता है। मैं दोषी नहीं हूं। मीडिया में मेरी गलत छवि बनाई जा रही है। ये जो हुआ है ये माना जाए कि बच्चों का जाना लिखा था। विपक्ष राजनीतिक मुद्दा बना रहा है।’