Former minister of Pakistan praised Rahul Gandhi: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में इन दिनों चुनावी पर्व से माहौल काफी गर्माया हुआ है.दो चरण का मतदान हो चुका है और अब तीसरे चरण के लिए तैयारियां चल रही हैं.इस बीच भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है.पाकिस्तान की तरफ से भारत के लिए बयानबाजी शुरु हो गई है.पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी की तारीफ की है जिसके बाद वो चर्चा में आ गए फवाद चौधरी ने भारत में लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला है.इस पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को अब घेरना शुरु कर दिया है।
Read More:50वें मुकाबले में SRH vs RR होंगे आमने-सामने,कौन मारेगा बाजी ?
राहुल गांधी के समर्थन में दिखा पाकिस्तान
फवाद चौधरी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा,राहुल गांधी ने गरीबों के अधिकारों की बात कही है,अमीर-गरीब के फर्क को बहुत अच्छे से समझाया है.भारतीय राजनीति को उन्होंने अच्छे तरीके से समझा है इसलिए मैंने उनको सपोर्ट किया और उनके बयान को आगे बढ़ाया.फवाद चौधरी ने कहा,गरीब आदमी तो भारतीय राजनीति से निकल गया है,भारत देश अब उद्योगपतियों का बन गया है.यही बात राहुल गांधी ने की है और इसलिए हमने उन्हें सपोर्ट किया है।
इमरान के करीबी फवाद चौधरी ने की तारीफ
फवाद चौधरी ने कहा हम भारतीय राजनीति में दखल नहीं दे रहे लेकिन सही बात का समर्थन कर रहे हैं.भारत में बीजेपी की सरकार नहीं आनी चाहिए,मोदी को रोकना जरुरी है,इसके अलावा कोई भी आए….हम उसको समर्थन करेंगे.राहुल जी पाकिस्तान से शांति की बात करते हैं,लोगों को उनको वोट देना चाहिए।फवाद चौधरी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि,राहुल गांधी ने ये बताया कि….भारत में अमीर-गरीब की खाईं किस तरह बढ़ रही है,किस तरह वर्तमान भारत से गरीब आदमी पूरी तरह बाहर हो गया है और सिर्फ 3 अरबपति अतिवाद को बेच रहे हैं।
बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी का समर्थन लेते हुए कहा,भारत में हिंदू कट्टरपंथ की बात होती है.जिससे मुस्लिम कट्टरपंथी पैदा होते हैं.पाकिस्तान के साथ शांति ही हल है,जंग से हल नहीं निकलेगा.ये लीडरशिप नफरत की राजनीति करती है इसलिए मोदी की सोच से डरना ही चाहिए.राहुल गांधी पाकिस्तान से अगर शांति चाहते हैं तो क्या गलत है लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए।वहीं पाकिस्तान में राहुल गांधी के सपोर्ट में उतरे पूर्व मंत्री को लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है…
अमित मालवीय ने कहा,इमरान खान कैबिनेट में सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में काम कर चुके चौधरी फवाद हुसैन राहुल गांधी को बढ़ावा दे रहे हैं….क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है?उन्होंने कहा कि,मुस्लिम लीग की छाप वाले घोषणापत्र से लेकर सीमा पार से जोरदार समर्थन तक पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता।
Read More:एटा में CM योगी ने BJP उम्मीदवार के लिए की जनसभा,कांग्रेस-सपा को बताया राम को नकारने वाली