Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत एनसीआर में वायु प्रदूषण (air pollution) की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में मुश्किल होने की स्थिति को सुप्रीमकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को भी फटकार लगाई है।बीते दो दिनों में दिल्ली का एक्यूआई लेवल 400 के पार पहुंच गया आज सुबह राजधानी में एक्यूआई लेवल 432 पहुंच गया जो बेहद गंभीर एवं चिंताजनक रहा.
दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल
दिल्ली (Delhi) की हवा में लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है सांस ना ले पाने की वजह से लोगों को कई अन्य तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों को श्वास संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है इसके लिए चिकित्सक लोगों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं।प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि के कारण राजधानी दिल्ली में धुंध की मोटी परत चारों तरफ आज सुबह दिखाई दी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 8 बजे राजधानी में एक्यूआई लेवल 428 था।
भारतीय मौसम विभाग ने स्थिति को बताया चिंताजनक
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार सर्दी की शुरुआत होने के साथ ही एक्यूआई लेवल हाई होना चिंताजनक है अगर प्रदूषण में आगे भी इसी तरह की वृद्धि होती रही तो स्थिति आगे और चिंताजनक हो सकती है।मौसम विभाग के विज्ञानी ने बताया कि,दिल्ली (Delhi) में कोहरे और तेज हवाओं के कारण मौसम में काफी बदलाव आया है दिन में धुंध छाए रहने और सूरज की रोशनी कम होने से अधिकतम तापमान कम रहने की उम्मीद है वहीं दूसरी तरफ तेज हवाओं के कारण एक्यूआई लेवल अपनी गंभीर स्थिति में बना हुआ है।
एक दिन पहले पहुंचा AQI लेवल 418
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली (Delhi) में एक्यूआई लेवल 418 रिकॉर्ड किया गया जो देश में सबसे अधिक था इसके बाद बिहार के हाजीपुर में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर थी जहां एक्यूआई लेवल 417 रिकॉर्ड किया गया बुधवार को रात में एक्यूआई लेवल दिल्ली में बढ़कर 451 तक पहुंच गया था जबकि बुधवार की तुलना में एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली में एक्यूआई लेवल 334 था इससे पहले 26 जनवरी को दिल्ली का एक्यूआई लेवल गंभीर स्थिति में था।
Read More: बैन के बावजूद दिल्ली में खूब फूटे पटाखे, बढ़ते वायु प्रदूषण पर Delhi सरकार को अब SC ने लगाई फटकार