Ticket Booking: बिहार और पूर्वांचल के लाखों प्रवासी देश के अलग-अलग हिस्सों में नौकरी, मजदूरी, और छोटे कारोबार के लिए जाते हैं. ये लोग पूरे साल मेहनत करते हैं और दिवाली तथा छठ के त्योहारों पर अपने घर लौटने का प्रयास करते हैं. हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी इन्हें अपने घर लौटने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन की टिकटें (Train tickets) उपलब्ध नहीं हैं और हवाई जहाज तथा बसों का किराया आसमान छू रहा है.
Read More: Rohini Blast की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, Telegram से मांगी जानकारी
ट्रेन की टिकट की किल्लत
बताते चले कि हर साल की तरह इस बार भी दिवाली और छठ के मौके पर घर लौटने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन की टिकट पाना बेहद कठिन हो गया है. रेलवे की ओर से कुछ विशेष ट्रेनों की घोषणा तो की गई है, लेकिन यह संख्या इतनी कम है कि अधिकांश यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते कई लोग मजबूरी में अन्य महंगे परिवहन साधनों का सहारा लेने पर मजबूर हो रहे हैं. टिकट की कमी ने यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है, और उन्हें घर जाने के लिए विकल्प खोजने पड़ रहे हैं.
हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि
दरअसल, दिल्ली से पटना, दरभंगा या अन्य शहरों के लिए हवाई यात्रा का किराया सामान्य दिनों में 3000 से 4500 रुपये के बीच होता है. लेकिन दिवाली और छठ के मौके पर यह किराया 12,000 रुपये से 45,000 रुपये तक पहुंच गया है. केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि मुंबई, बेंगलुरु, और अन्य बड़े शहरों से बिहार के लिए भी हवाई किराया काफी बढ़ चुका है. यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए अपनी जेब भारी करनी पड़ रही है, जिससे उनके त्योहार के खर्च का बजट गड़बड़ा रहा है.
बस और टैक्सी चालकों की मनमानी
ट्रेन और हवाई यात्रा के साथ ही बस और प्राइवेट टैक्सी ऑपरेटर्स ने भी किराये में भारी बढ़ोतरी की है. आम दिनों में दिल्ली से बिहार जाने का बस किराया 1600 रुपये से 2000 रुपये के बीच होता है, लेकिन दिवाली और छठ के समय यह किराया 3500 रुपये से 5000 रुपये तक पहुंच चुका है. टैक्सी ऑपरेटर्स भी इसी तरह से मनमाना किराया वसूल रहे हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है. बस और टैक्सी की इस महंगी यात्रा के बावजूद भी लोग मजबूरी में इसे चुनने पर विवश हैं.
दलालों की सक्रियता भी बढ़ गई
ट्रेन की टिकट न मिलने और बस-हवाई किराए के बढ़ जाने के बीच दलालों की सक्रियता भी बढ़ गई है. दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों दलाल टिकट दिलाने के नाम पर यात्रियों से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं. यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए दलाल उन्हें टिकट का लालच देकर ठगने का प्रयास भी कर रहे हैं. ऐसे में कई यात्री मजबूरी में दलालों की शरण में जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह अपने घर पहुंच सकें.
Read More: Bigg Boss 2024: वायरल भाभी हेमा शर्मा का चौंकाने वाला एविक्शन, Salman Khan ने घरवालों को लगाई फटकार
टिकट की किल्लत से यात्री बहुत परेशान
आपको बता दे कि बढ़े हुए किराए और टिकट की किल्लत से यात्री बहुत ही ज्यादा परेशान हैं. जिन यात्रियों से बात की गई, उन्होंने बताया कि सीमित ट्रेनों के चलते वे हवाई जहाज और प्राइवेट बसों का मनमाना किराया देने पर मजबूर हैं. इस महंगी यात्रा से उनका पूरा बजट बिगड़ रहा है और वे समझ नहीं पा रहे हैं कि अपने घर त्योहार मनाने कैसे जाएं. इस प्रकार, हर साल की तरह इस बार भी बिहार और पूर्वांचल के प्रवासियों के लिए घर लौटना एक कठिन चुनौती बन गया है.
Read More: Karwa Chauth 2024: बॉलीवुड सितारों ने धूमधाम से मनाया त्योहार, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें और खास पल