CM Yogi In Sitapur: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आज सीतापुर में एक चुनाव जनसभा को संबोधित किया.सीएम योगी ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर प्रहार किया उन्होंने सपा,कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया.सीएम योगी ने कहा कि,कांग्रेस,सपा और इंडी गठबंधन देश की समस्या है एक बीमारी है.सीएम योगी ने कहा,इस बीमारी को जितनी जल्दी दूर कर देंगे उतनी जल्दी भारत विकसित भारत बन जाएगा।
Read More: किसने प्रसारित किए प्रज्ज्वल के अश्लील वीडियो? कुमारस्वामी ने डीके शिवकुमार पर लगाए बड़े आरोप
“जनता ने संकल्प लिया है-फिर एक बार मोदी सरकार”
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को लेकर करारा प्रहार किया और कहा,ये रामभक्तों पर गोलियां चलाते हैं और आतंकवादियों की आरती उतारते हैं.आप अपने वोट की ताकत दिखा दीजिए और इन्हें इनकी औकात में ला दीजिए.सीएम योगी ने कहा,ये साहस केवल नैमिषारण्य की धरती दे सकती है,बीते 10 वर्षों में नए भारत का उदय हुआ है इसलिए जनता फिर एक बार मोदी सरकार के साथ है.उन्होंने कहा कि,मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की जनता ने संकल्प ले लिया है…फिर एक बार,मोदी सरकार।
अशोक रावत के समर्थन में की जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,विपक्ष का विनाश करीब है इसलिए उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है.विपक्ष राम और कृष्ण को नकार रहा है जबकि इसके बहुत से साक्ष्य मौजूद हैं।आपको बता दें कि,योगी आदित्यनाथ आज सीतापुर मंष मिश्रिख लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने जनसभा में आई भीड़ से उनके पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा,भगवान राम के अस्तित्व,कृष्ण के अस्तित्व को चुनौती देना एक फैशन सा बन गया है…
इसके बारे में यही कहूंगा विनाशकाले विपरीत बुद्धि.जब किसी की बुद्धि भ्रष्ट होती है तो वो आपके सनातन धर्म को अपशब्द कहता है….यहां प्रभु श्रीराम की सत्ता को चुनौती देने वाले कहां ठहर पाएंगे,बीते 10 साल में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं.जैसे एक नई अयोध्या तैयार हो गई है,ऐसे ही एक नया नैमिषारण्य बनकर तैयार हो रहा है।
Read More: अहमदनगर में इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी,सुरक्षाबलों के अपमान पर कांग्रेस को घेरा