INDIA Alliance MP March: संसद में हुई सुरक्षा में चूंक की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र बहुत ही हंगामे भरा चल रहा है। संसद में हंगामा करने की वजह से अब तक 143 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। ये मुद्दा अभी थमा नहीं कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा संसद में गरमा गया।
read more: क्या चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल सकते है रोहित शर्मा?
कुल निलंबित हुए सांसदों की संख्या 143
बुधवार को शीतकालीन सत्र के दोरान संसद से 2 और सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद कुल संसद से निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या 143 हो गई। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के जरिए पेश किए गए प्रस्ताव को सदन द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद केरल कांग्रेस (मणि) के थॉमस चाजिकादान और सीपीआई (एम) के एएम आरिफ को कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया। ऐसा लग रहा है कि हर दिन निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
सांसद संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च करेंगे
निलंबित हुए सासंदो का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज इंडिया गठबंधन के नेताओं की मीटिंग होनी है, उसके बाद विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर इंड़िया गठबंधन के सांसद संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च करेंगे। वहीं बीते दिन संसद से निलंबित सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रही।
read more: मनीष कश्यप को पटना HC से मिली जमानत,कल हो सकती है जेल से रिहाई